नोएडा एक्सटेंशन..48 घंटे तक पानी की टेंशन

दिल्ली NCR

ऐसे ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) को समस्याओं का शहर नहीं कहा जाता। यहां मौजूद अलग-अलग सोसायटी में कभी बिजली, कभी पानी तो कभी दूसरी समस्याएं लोगों के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा के लिए बड़ी ख़बर..फिर शुरू हो रही है…

ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी गौर सिटी-2(Gaur City 2) से आ रही है। जहां 11 एवेन्यू(11th Avenue में पिछले दो दिन (शनिवार, रविवार) को पानी की जबरदस्त किल्लत हुई। पानी की कमी को देखते हुए सोसायटी में पानी के टैंकर मंगवाए गए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले एक महीने से सोसायटी में लगातार पानी की दिक्कत हो रही है। बिल्डर से इसे लेकर शिकायत भी की गई लेकिन सब बेकार।

ये भी पढ़ें: सावधान! ग्रेटर नोएडा-नोएडा-दिल्ली रूट पर 1 महीने तक जाम

जानकारी के मुताबिक गौर सिटी-2 के 11 एवेन्यू में 2 हजार से ज्यादा फ्लैट हैं जिसमें 1600 परिवारों के 5 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं। ऐसे में पानी की समस्या दिनों दिन कम होने की जगह बढ़ती जा रही है। जो यहां रहने वाले लोगों के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है।

READ: Gaur city-2 11th Avenue-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,