नोएडा-ग्रेटर नोएडा से एयरपोर्ट जाने वालों के लिए बड़ी ख़बर

दिल्ली NCR

अगर आप नोएडा-ग्रेटर में रहते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि नोएडा में बनाए जा रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट(Jewar International Airport)  को मेट्रो ट्रेन से लिंक करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने दो-दो मेट्रो कॉरिडोर का डीपीआर तैयार किया है।  

सौ. सोशल मीडिया

72.5 KM का होगा दिल्ली मेट्रो का नया रूट

DMRC ने ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक एयरपोर्ट मेट्रो की व्यावहारिकता रिपोर्ट यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) को सौंप दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा से जेवर एयर पोर्ट तक जाने वाली मेट्रो की तरह ही Express Noida Metro कॉरिडोर पर भी कुल 7 नए स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके बनने से दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट जाने वाले को आसानी होगी।

सौ. सोशल मीडिया
सौ. सोशल मीडिया
जेवर हवाई अड्डे और ग्रेटर नोएडा के बीच बनाए जाने वाले 7 स्टेशनों में जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, इंटरनेशनल फिल्म सिटी, टेकज़ोन और नॉलेज पार्क-2 प्रमुख होंगे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास का स्टेशन अंडरग्राउंड होगा। इसके अलावा, अन्य तीन स्टेशनों की संभावना YEIDA आवासीय क्षेत्रों 18, 19, और 20 और औद्योगिक क्षेत्रों 28 और 29 में बनाई जाएगी। यात्रियों के लिए नोएडा-ग्रेटर मेट्रो की नोएडा एक्वा लाइन से स्विच करना संभव होगा। नॉलेज पार्क-2 मेट्रो स्टेशन, जो इंटरचेंज स्टेशन के रूप में काम करेगा।

जेवर एयरपोर्ट और ग्रेटर नोएडा के बीच 35.64 किलोमीटर लंबा लिंक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के साथ 72 किलोमीटर लंबे मेट्रो कॉरिडोर का हिस्सा होगा जो  नोएडा में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ेगा। यह परियोजना दो चरणों में पूरी होगी, पहला जेवर हवाईअड्डे से नॉलेज पार्क-2 तक 35.64 किलोमीटर की दूरी तय करेगा, और दूसरा नॉलेज पार्क-2 से दिल्ली तक 36.36 किलोमीटर की दूरी तय करेगा, जहां यात्री मौजूदा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का उपयोग कर सकते हैं।