रिफंड लें या फ्लैट, नोएडा एक्सटेंशन की इस सोसायटी के फ्लैट खरीदार कंफ्यूजन में 

दिल्ली NCR

नोएडा एक्सटेंशन में आम्रपाली के फ्लैट खरीदारों के लिए जरूरी खबर.. जो फ्लैट खरीदार पैसे की कमी की वजह से बकाया नहीं दे पा रहे हैं और उन्हें फ्लैट के बदले रिफंड लेने का विकल्प भी दिया गया है। ऐसे में उनकी मुश्किलें इन दिनों पहले से ज्यादा बढ़ गई है। रिफंड या फ्लैट (refund or flat) दोनों में से किसी एक का चुनाव करने के विकल्प ने उन्हें परेशान कर दिया है।

अगर रिफंड का विकल्प चुनते हैं तो कुल जमा का मात्र 80 प्रतिशत मिलेगा. उसमें भी 8-10 साल से जो बैंक का ब्याज़ दे रहे हैं उसकी भरपाई भी जेब से जाएगी। तो रिफंड लेकर फायदा क्या है. वहीं, फ्लैट लेना है तो आर्थिक हालात इतने गड़बड़ाए हुए हैं कि फ्लैट लेने के लिए तुरंत पैसे का इंतजाम करना संभव नहीं है.

https://khabrimedia.com/ को मिली जानकारी के मुताबिक जो लोग फ्लैट के बदले रिफंड लेना चाहते हैं उन्हें 30 जून तक इसके लिए आवेदन करने का समय दिया गया था. 1800 लोगों ने रिफंड के लिए आवेदन किया है. वहीं, इन्हें फाइनल डिसिजन के लिए 15 जुलाई तक का समय और दे दिया गया है. इस बीच चाहें तो अपना फैसला बदल सकते हैं. बता दें कि दोनों ही विकल्प में शर्तें इतनी पेचीदा हैं कि घर खरीदार कंफ्यूज हैं।

READ: Amrapalis-home-buyers-New Policy-khabrimedia-Latest Greater Noida News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *