नोएडा-ग्रेटर नोएडा-गाज़ियाबाद वाले खुश हो जाओ

दिल्ली NCR

अगर आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा या फिर गाज़ियाबाद में रहते हैं तो खुश हो जाइए क्योंकि जेवर एयरपोर्ट से चोला रेलवे स्टेशन तक 16 किलोमीटर लंबा और 100 मीटर चौड़ा एक्सप्रेस-वे बनाने का मास्टर प्लान बनकर तैयार हो गया है। जिसे पूरा करने की जिम्मेदारी यमुना अथॉरिटी पर होगी। जिसका टेंडर  जुलाई के आखिर तक निकाला जाएगा। इतना ही नहीं इसके साथ एयरपोर्ट से रेलवे लाइन को भी चोला तक जोड़ा जाएगा।  

सौ. सोशल मीडिया

जेवर एयरपोर्ट से चोला की दूरी करीब 16 किलोमीटर है. इस नए एक्सप्रेसवे के बनने से इनके बीच में आने वाले सारे सेक्टर आपस में जुड़ जाएंगे। साथ ही एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ लॉजिस्टिक और वेयरहाउस के सेक्टर विकसित किए जाएंगे. जिससे रोजगार में भी काफी फायदा मिलेगा।

आपको बता दें..चोला रेलवे स्टेशन से अमृतसर -हावड़ा रेलवे लाइन होकर गुजरती है. जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य काफी तेज चल रहा है. यह एयरपोर्ट भारत का ही नहीं एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है। एक्सप्रेसवे के तैयार होते ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली के लोग सीधे एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंच सकेंगे।