Supertech EV1 की पहल.. दूसरी सोसायटी के लिए उदाहरण

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) के सुपरटेक इकोविलेज 1 सोसाइटी में गाँधी जयंती के अवसर पर निवासियों ने “एक कदम स्वच्छता की ओर” के दृढ़ संकल्प के साथ स्वच्छता मिशन का शुभारंभ किया। निवासियों ने स्वच्छता के प्रति अपने संकल्प को दुहराया और सोसाइटी और आस पास के स्थान को स्वच्छ बनाने के लिए और समाज के लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैलाने कि शपथ ली। स्वच्छता अभियान में सोसाइटी के निवासियों के साथ साथ फैसिलिटी और सफाई कर्मी स्टाफ ने भी हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें: दिल्ली AIIMS से गुड न्यूज़ आ गई..आप भी पढ़ लीजिए

इकोविलेज 1 निवासी संजय शर्मा और शशि भूषण शाह ने बताया कि सुपरटेक कि लापरवाही से इकोविलेज 1 सोसाइटी के बेसमेंट और आस पास कई स्थानों पर कूड़ा, मलवा और जल भराव की समस्या व्याप्त है, जिसके वजह से यहां मच्छर जनित महामारी का खतरा लगातार बना रहता है। निवासियों कि शिकायत पर YG एस्टेट द्वारा संचालित EV1 फैसिलिटी मैनेजमेंट ने इस संदर्भ में कुछ कदम उठाएं हैं पर अभी तक उनके प्रयास नाकाम ही साबित हुए हैं। इन सब को देखते हुए सोसाइटी के निवासियों ने निर्णय लिया है कि सोसाइटी के चारों तरफ और बेसेमेंट में सभी गंदगी वाले स्थानों को चिन्हित कर, उसकी लिस्ट फैसिलिटी प्रबंधन को सौपी जायेगी और समयबद्ध तरीके से ठीक कर सफाई सुनिश्चित करने को कहा जायेगा।

ये भी पढ़ें: Cyber Crime: सावधान! कोरियर कंपनी बोलकर लगा रहे हैं चूना

सोसाइटी निवासियों का ये भी कहना है की ये पूरा पखवाड़ा सोसाइटी में साफ सफाई को समर्पित होगा। प्रतिदिन मॉनिटरिंग होगी और ये स्वच्छता मिशन पूरी सफाई के बाद ही रुकेगी। साथ साथ सोसाइटी के निवासियों में भी सफाई अभियान को लेकर जन जागरण का प्रयास किया जा रहा है।
इस मौके पर आशुतोष, हिमांशु, नागेंद्र, अरुण गुप्ता, आनंद पाल, प्रवीण गुप्ता, संतोष कुमार, प्रेम कुमार, शत्रुधन त्रिपाठी, राजेश कुमार, आशीष बिजपुरिया, गौतम बासु, विजय जी, नीरज गुप्ता, समर जी, एवम सोसाइटी के गणमान्य निवासी काफी संख्या में मौजूद रहे।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi