एल्युमीनियम फ़ॉइल एक..फ़ायदे अनेक..पढ़िए रोचक जानकारी

Life Style TOP स्टोरी Trending

एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल आमतौर में सभी करते हैं। क्योंकि एक बार एल्युमिनियम फॉयल में ठीक से लपेट कर खाना रख दिया जाए तो खाना वैसा का वैसा गर्म रहता है। लेकिन क्या आपको ये पता है कि किचन के बाहर भी एल्युमिनियम फॉयल का यूज आप लोग अच्छे से कर सकते हैं।

एल्युमिनियम फॉयल से कई तरह के आप साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट भी कर सकते हैं। जैसे कि गार्डेनिंग, क्लीनिंग, पेंट्स की देख रेख करना और जाने क्या क्या एल्युमिनियम फॉयल की सहायता से ठीक किया जा सकता है।

ऐसे में आज हम आपको एल्युमिनियम फॉयल से जुड़े कुछ हैक के बारे में डिटेल से बताएंगे। जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

जानिए प्याज और एल्युमिनियम फॉयल से जुड़े हैक्स

ज्यादातर लोगों ने ये देखा होगा कि प्याज को आधा काट के रखने के बाद उसे ऐसे ही छोड़ दिया जाता है। या खुले में हो फ्रिज में रख देते थे। पर ऐसा करने से प्याज में बैक्टेरिया ज्यादा बढ़ जाता है और बदबू भी फैल जाती है। तो इसे आप एल्युमिनियम फॉयल में लपेटकर रख सकते हैं। लेकिन इसे कुछ ही घंटों के अंतराल में यूज करना होगा।

आज हम आपके लिए एल्युमिनियम फॉयल से जुड़े कुछ हैक के बारे में

प्याज को यदि कुछ घंटों में यूज नहीं करना है तो आप प्याज को एल्युमिनियम फॉयल में बांधकर एक दो दिन के रूम टेंपरेचर पर सेट करके रख सकते हैं। आप चाहें तो प्याज में थोड़ी मिट्टी डालकर खाद के तरह भी यूज कर सकते हैं। इससे प्याज में मौजूद सभी तत्व मिट्टी में ट्रांसफर हो जायेंगे और आपके प्लांट की नींव बेहतरीन हो जाएगी।

एल्युमिनियम फॉयल से बढ़ेगी केले की शेल्फ लाइफ

यदि आप उन लोगों में से हैं जो केला खाना पसंद करते हैं, लेकिन इसके जल्दी जल्दी खराब हो जाने से तंग आ चुके हैं तो एल्युमिनियम फॉयल इस मामले में आपकी काफी सहायता कर सकता है। आप केले के डंठल को एल्युमिनियम फॉयल में लपेट के रख दें इससे केला लंबे समय तक फ्रेश रहेगा।

प्लेट्स को साफ करने के लिए भी कर सकते हैं एल्युमिनियम फॉयल का यूज

आप एल्युमिनियम फॉयल को क्रश करके एक बॉल का शेप दें फिर इससे प्लेट को साफ करने कि कोशिश करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो बर्तनों में एकत्रित हुई काली परत धीरे धीरे साफ हो जाएगी।