T20 WC से पहले फैंस के लिए आई बुरी खबर, NZ के इस खतरनाक खिलाड़ी ने लिए संन्यास

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका के मेजबानी में शुरू हो रही टी20 विश्वकप से पहले न्यूजीलैंड (New Zealand) क्रिकेट से एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है। जहां आगामी विश्वकप (World Cup) में नहीं चुने पर नाराज होकर टीम के खतरनाक खिलाड़ी कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: लखनऊ की कप्तानी छोड़ेंगे केएल राहुल, इस वजह से लेंगे बड़ा फैसला

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
आगामी टूर्नामेंट के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand) के स्क्वाड में न चुने जाने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है। मुनरो ने साल 2020 के बाद से न्यूजीलैंड के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था। पर भी उन्होंने खुद को वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध बताया था। इसके अलावा बोर्ड उनके नाम पर विचार भी कर रहा था।

कॉलिन मुनरो (Colin Munro) न्यूजीलैंड के लिए 3000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बना चुके हैं। वे टी20 क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं। मुनरो टीम इंडिया के खिलाफ टी20 मैच में शानदार शतक लगा चुके हैं। मुनरो का डोमेस्टिक क्रिकेट में भी रिकॉर्ड अच्छा रहा है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए मुनरो के संन्यास की खबर शेयर की। बोर्ड ने एक्स पर लिखा, ”कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान 123 मैच खेले।” मुनरो न्यूजीलैंड के लिए एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 2013 में वनडे डेब्यू किया था। वहीं आखिरी मैच जून 2019 में खेला था। मुनरो ने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू 2012 में किया था। वहीं आखिरी मैच भारत के खिलाफ फरवरी 2020 में खेला था।

Pic Social Media

मुनरो ने कहा कि ब्लैक कैप्स (Black Caps) के लिए खेलना हमेशा मेरे खेल करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है। मुझे उस जर्सी को पहनने से ज्यादा गर्व कभी महसूस नहीं हुआ, और मैं सभी फॉर्मेट में 123 बार ऐसा करने में सक्षम हूं, कुछ ऐसा है जिस पर मुझे हमेशा अविश्वसनीय रूप से गर्व रहेगा। हालांकि काफी समय पहले आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था, मैंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी कि मैं अपने फ्रेंचाइजी टी20 फॉर्म के दम पर वापसी करने में सक्षम हो सकता हूं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए ब्लैक कैप्स टीम की घोषणा के साथ अब रिटायरमेंट लेने का सही समय है।

ये भी पढ़ेः T20 वर्ल्ड कप से पहले इस टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 12 रन पर पूरी टीम ऑल आउट

Pic Social Media

मुनरो ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए 1 टेस्ट, 57 वनडे और 65 टी20 मैच खेले। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक बनाए हैं, जिसमें 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 47 गेंदों में शतक भी शामिल था, जो उस समय न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 14 गेंदों में अर्धशतक भी बनाया है जो ब्लैक कैप्स रिकॉर्ड है और टी20 क्रिकेट में चौथा सबसे तेज है अर्धशतक है। न्यूजीलैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक भी उन्हीं के नाम दर्ज हैं।