CM मान के बाद गुजरात में चुनाव प्रचार की कमान संभाल सकती है सुनीता केजरीवाल..स्टार प्रचारक की लिस्ट में नाम

Trending चुनाव 2024 दिल्ली पंजाब राजनीति

Lok Sabha Election 2024: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के बाद गुजरात में चुनाव प्रचार की कमान सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) संभाल सकती है। गुजरात में क्षत्रिय आंदोलन के चलते भले ही सौराष्ट्र (Saurashtra) की राजकोट सीट सुर्खियों में है, लेकिन में सबसे ज्यादा कड़ा मुकाबला कांग्रेस नेता अहमद पटेल से जुड़ी रही भरूच लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) पर होने की संभावना जताई जा रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab के CM मान की हुंकार.. हम सर्वे में नहीं आते, सीधे सरकार बनाते हैं

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने बीजेपी के इस अभेद्य गढ़ को भेदने के लिए चैतर वसावा पर बड़ा दांव खेला है। चैतर वसावा भरूच में बड़े शक्ति प्रदर्शन के बाद 18 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल किया। भरूच में हुए शक्ति प्रदर्शन में भारी भीड़ उमड़ी थी। इसमें पंजाब के सीएम भगवंत मान भी पहुंचे थे।

भरूच लोकसभा (Bharuch Lok Sabha) से चैतर वसावा के नामांकन के बाद पार्टी अब चुनाव प्रचार के लिए संजय सिंह, गोपाल राय जैसे नेताओं के प्रोग्राम की तैयारी कर रही है तो वहीं तरफ सुनीता केजरीवाल के भी गुजरात में प्रचार करने की संभावना है। पार्टी ने गुजरात के लिए घोषित स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम दूसरे नंबर पर रखा है।

Pic Social Media

भरूच से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के उम्मीदवार चैतर वसावा ने बीजेपी के खिलाफ क्षेत्र के पिछड़ेपन का मुद्दा उठाते हुए रिवरफ्रंट का दांव खेला है। चैतर वसावा ने वादा किया है कि अगर वे जीते तो वह भरूच को महानगरपालिका के साथ नर्मदा नदी पर रिवरफ्रंट बनाने की काम में जुटेंगे। चैतर वसावा का इस सीट पर मुकाबला बीजेपी के मनसुख वसावा से हैं। मनसुख वसावा 1998 में पहली बार चुनाव जीते थे। वे इसके बाद से लगातार सांसद हैं और छह बार जीत हासिल कर चुके हैं।

ये भी पढ़ेः Punjab: CM मान का मिशन AAP 13-0 शुरू..जीरकपुर में इकट्ठे होंगे 13 उम्मीदवार

चैतर वसावा (Chaitra Vasava) भरूच लोकसभा सीट में आने वाली डेडियापाडा विधानसभा सीट से विधायक है। हाल ही में उन्हें हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। निचली कोर्ट ने मामले में जमानत देते उनके नर्मदा जिले में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी थी। हाई कोर्ट ने वसावा को 12 जून तक के लिए राहत प्रदान की है।

Pic Social Media

2022 गुजरात विधानसभा चुनावों में चैतर वसावा ने डेडियापाडा सीट से बड़ी जीत दर्ज की थी। उन्होंने 40 हजार वोटों से बीजेपी को हराया था। तब उनकी दोनों पत्नियों ने काफी प्रचार किया था। इस के चुनाव में भी वे खूब जोरों से प्रचार कर रही हैं। गर्मी के साथ चुनाव प्रचार का पारा चढ़ने के बाद अब आप आदमी पार्टी (Aap Aadmi Party) के उम्मीदवार चैतर वसावा विकास के मुद्दे पर मनसुख वसावा को घेर रहे हैं। वसावा ने आरोप लगाया है कि मनसुख वसावा इतने लंबे समय से सांसद हैं लेकिन वह क्षेत्र का विकास नहीं करवा पाए हैं। वे अपनी सांसद निधि भी खर्च नहीं कर पाते हैं।

ये है ‘आप’ की रणनीति?

गुजरात (Gujarat) में दो सीटों पर चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी केजरीवाल की गैरमौजूदगी में मैदान खाली नहीं छोड़ना चाहती है। इसके लिए पार्टी ने दिल्ली के नेताओं के साथ सुनीता केजरीवाल के कार्यक्रमों की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक सुनीता केजरीवाल अगले हफ्ते गुजरात का दौरा कर सकती हैं।

अगर इसमें देरी हुई तो वह फिर 29 अप्रैल के बाद गुजरात का रुख करेंगी। 29 अप्रैल को सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी है। अगर सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलती है तो वे गुजरात का रुख करेंगे नहीं तो सुनीता केजरीवाल ही फिर गुजरात में कैंप करेंगी। उनके साथ हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी आ सकती है।