उत्तराखंड की धामी सरकार के 2 साल बेमिसाल..CM ने गिनाई उपलब्धियां

उत्तराखंड चुनाव 2024 राजनीति

Uttarakhand News: उत्तराखंड की धामी सरकार के आज दो साल पूरे हो गए हैं। धामी सरकार के दो साल पूरे होने पर पूरे प्रदेश में बीजेपी (BJP) कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जिसमें प्रबुद्ध सम्मेलन से लेकर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारें में लोगों को बताया जाएगा। आपको बता दें कि कल सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) 2 साल पूरे होने की पूर्व संध्या पर देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढे़ंः BJP लोकसभा कैंडिडेट बांसुरी स्वराज..’डायरेक्ट दिल से’

Pic Social Media

इस दौरान सीएम ने अपने 2 साल के काम-काज का लेखा-जोखा मीडिया के सामने रखा। सीएम धामी ने कहा कि 2 साल के कार्यकाल में प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण काम किए हैं, उसमें महिला सशक्तिकरण से लेकर युवाओं को रोजगार देने समेत कई बड़े कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है जहां यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया गया है जिसमें महिला अधिकारों को सशक्त किया गया है।

परीक्षाओं में नकल रोकने बना कानून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर प्रयास किए हैं और परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए नकल विरोधी कानून भी उत्तराखंड में लाया गया है, जिससे नकल माफियाओं पर लगाम लगाई गई है। सीएम धामी (CM Dhami) ने हल्द्वानी (Haldwani) की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में किसी को भी कानून तोड़ने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में आंदोलन और धरना प्रदर्शन के दौरान सरकारी और गैर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से ही वसूली करेगी ,इसके लिए सरकार कानून भी लाया जा चुका है।

Pic Social Media

केंद्र सरकार की उपलब्धियां के बारे में भी बताया

इसके साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उज्ज्वला योजना किसान सम्मन निधि प्रधानमंत्री आवास योजना, (Pradhan Mantri Awas Yojana) आयुष्मान कार्ड योजना जैसी तमाम योजनाओं का बड़े स्तर पर लोगों को लाभ मिला है जिसे लोग प्रभावित हैं उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जनता ने मन बना लिया है कि पांचो सीटों को बीजेपी को जिताकर केंद्र में फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर वर्ग और समुदाय के लोगों को ध्यान में रखकर काम कर रही है और आने वाले वक्त में और भी बेहतर काम किए जाएंगे।

ये भी पढे़ंः Punjab के बुजुर्ग मतदाताओं को चुनाव आयोग का तोहफा..घर से डाल सकेंगे वोट

Pic Social Media

उत्तराखंड में बसाये जाएंगे दो नये शहर-सीएम धामी

सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर को 2026 तक पूरा करने और शारदा कॉरिडोर के साथ ही प्रदेश में दो नए शहर की बसाया जाएगा। जमरानी बांध परियोजना और सौंग डैम परियोजना की मंजूरी मिल गई है। जोशीमठ के पुनर्निर्माण के लिए 1700 करोड़ रुपए की मंजूरी मिल गई है। उड़ान योजना के उत्तराखंड में हेली कनेक्टिविटी की बढ़ावा मिल रहा है। जिसे सभी जिलों में शुरू कर दिया जाएगा। देहरादून एयरपोर्ट को बहुत बेहतर एयरपोर्ट को बनाया गया है जो देश के चुनिंदा एयरपोर्ट में शामिल है। पंतनगर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने को लेकर भूमि का अधिग्रहण का काम हो चुका है। बहुत ही जल्द ही देहरादून से दिल्ली कुछ घंटे में ही पहुंच सकेंगे।

भ्रष्टाचार मुक्त के लिए 1064

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त के लिए 1064 बनाया गया। जिससे उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाया जा सके। कई क्षेत्रों में जहां राजस्व पुलिस काम करती थी उसे हटा कर सामान्य पुलिस की तैनाती की गई है। साल 2012 के मुकाबले बजट काफी बढ़ा है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बड़ी संख्या में लोग आए। अभी तक 81 हजार करोड़ रुपए की ग्राउंडिग प्रक्रिया चल रही है। प्रदेश के उत्पादों को ब्रांड बनाने के लिए हाउस ऑफ हिमालया ब्रांड तैयार किया है।