उत्तराखंड के CM धामी का बड़ा बयान..कहा लोकसभा में प्रदेश में खिलेगा पंचकमल

उत्तराखंड चुनाव 2024 राजनीति

CM Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की स्थिति को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। आपको बता दें कि सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव से पहले ही अपनी हार मान ली है। उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी उत्तराखंड (Uttarakhand) की सभी सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है। कांग्रेस (Congress) ने सदैव उत्तराखंड की उपेक्षा की है और अब उनके शीर्ष नेताओं का भी यही हाल है कि वह उत्तराखंड आना भी नहीं चाहते हैं। आपको बता दें कि सीएम धामी (CM Dhami) यह बात जोशीमठ में आयोजित जनसभा संबोधित करने के दौरान कही।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः INDI मतलब परिवार बचाने का बेमेल गठबंधन: CM धामी

Pic Social media

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि निश्चित तौर पर उत्तराखंड और यहां की जनता के प्रति विशेष लगाव रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमल का बटन दबाने के लिए तैयार है। गढ़वाल लोकसभा के अंतर्गत जोशीमठ (चमोली) में बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी के समर्थन में आयोजित रोड शो एवं जनसभा में जनता से मिले असीम प्रेम, स्नेह और समर्थन से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रसन्न दिखाई दिए। इस दौरान सीएम ने बीजेपी के प्रति अभूतपूर्व विश्वास एवं उत्साह के लिए जनता जनार्दन का आभार जताया।

ये भी पढ़ेंः डॉ महेश शर्मा के लिए दोबारा नोएडा आएंगे CM योगी..अमित शाह-राजनाथ के भी आने की चर्चा

Pic Social Media