UP के बाराबंकी से कौन लहराएगा परचम..देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट

उत्तरप्रदेश चुनाव 2024 राजनीति

Aaj Tak Barabanki News: उत्तर प्रदेश की एक ऐसी सीट जहां पर कभी किसी का ज्यादा दिनों तक दबदबा नहीं कायम रह पाता है, वहां पिछले दो चुनावों से बीजेपी चुनाव में जीतने में सफलता पा रही है। हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की।
यूपी के बाराबंकी (Barabanki) में चुनावी माहौल जोर पकड़ता जा रहा है। जिले की बाराबंकी लोकसभा सीट (Barabanki Lok Sabha Seat) अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व सीट है और यहां पर भी बीजेपी को 2019 लोकसभा चुनाव में जीत मिली थी। बीजेपी के उपेंद्र सिंह रावत इस सीट से लोकसभा सांसद हैं। बीजेपी (BJP) के पास पिछले 10 साल से यह लोकसभा सीट है। इस बार क्या बीजेपी (BJP) इस सीट पर हैट्रिक लगा पाती है या फिर यहां से विपक्षी दलों की जीत मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः वाराणसी से होगा PM मोदी का राजतिलक! देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट

बाराबंकी लोकसभा सीट (Barabanki Lok Sabha Seat) से इस बीजेपी ने राजरानी रावत को वहीं कांग्रेस ने तनुज पुनिया को और बसपा ने शिव कुमार को मैदान में उतारा है।
इन्ही सवालों का जवाब तलाशने के लिए आजतक की टीम सीनियर एंकर अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) के साथ पहुंची बाराबंकी। आजतक की टीम जब बाराबंकी पहुंती तो पारंपरिक गीतों के माध्यम से टीम का भव्य स्वागत हुआ। और फिर सीनियर एंकर अंजना ओम कश्यप ने शुरू किया सवालों का सिलसिला

पहला सवाल हुआ वन स्कीम वन प्रोडक्ट को लेकर..जवाब आया कि हमारी जो स्कीम थी वो भारत सरकार ने बंद कर थी, हम सभी लोग भारत सरकार से यह मांग करना चाहते हैं कि वन स्कीम वन प्रोडक्ट वालों पर भी ध्यान दिया जाए और फिर से स्कीम को शुरू किया जाए।

एक मिट्टी का बर्तन बानने वाले व्यक्ति ने कहा कि हम मिट्टी से बर्तन तैयार करते हैं लेकिन समस्या हमारे साथ भी है कि यहां मिट्टी मिलना बहुत मुश्किल हो गया है। बर्तन बनाने के लिए मिट्टी लाने एक चुनौती बन गई है।

एक छात्र ने कहा कि सरकार युवाओं रोजगार के लिए परफेक्ट बनाने के लिए कई सारे प्रोग्राम चला रही है जिसके माध्यम से हम उस क्षेत्र में जानकारी कर अच्छी नौकरी पा सकते हैं। रोजगार को लेकर सरकार काम कर रही है लोगों को रोजगार मिल भी रहा है लेकन इस क्षेत्र में सरकार को थोड़ा और ध्यान देने की जरूरत है।

एक दूसरे युवक ने कहा कि बदलाव विकास के लिए बहुत जरूरी है जहां बदलाव होता रहता है वहां विकास भी होता है। बदलाव होता है तो विकास करने वाले बदलते हैं और विकास करने का आइडिया। इससे नए नए तरीकों से विकास कार्य होता है।

तो वहीं एक दूसरे व्यक्ति ने कहा कि हमारा वोट भारतीय जनता पार्टी को जाएगा। जिन्होंने राम को मंदिर में लाया। 500 सालों तक के भगवान के वनवास को समाप्त कर अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाया। बीजेपी के कामों को देखते हुए हम बीजेपी को वोट देने जा रहे हैं।

ये भी पढे़ंः UP के बस्ती से किसका होगा राजतिलक..देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट

जानिए बाराबंकी को

बाराबंकी में कुछ खास स्थानों में मरकामऊ में स्थित पूर्णेश्वर महादेव का प्राचीन मंदिर, मौर्या शिवाला, किन्तूर में महाभारत काल से प्रसिद्ध कुन्तेश्वर मंदिर, बरौलिया में महाभारत कालीन पारिजात वृक्ष शामिल हैं। इन सब के अलांवा, सूफी संत वारिस अली शाह और देवा शरीफ इसी शहर से थे। बाराबंकी लोकसभा सीट पर कांग्रेस का मजबूत गढ़ हुआ करता था। लेकिन वक्त के साथ सपा और बीजेपी इस इलाके में अपना आधार मजबूत करने में सफल रही हैं। बाराबंकी विविधताओं से भरा क्षेत्र है। आज़ादी के आन्दोलन में इस इलाके ने अग्रणी भूमिका निभाई थी।

2019 का परिणाम

लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी उपेन्द्र सिंह रावत ने जीत हासिल की, उन्हें 5,35,594 वोट मिले थे। तो वहीं सपा के राम सागर रावत को 4,25,624 मिले वह दूसरे स्थान पर थे। कांग्रेस के तनुज पुनिया को 1,59,575 वोटों के साथ तीसरा स्थान मिला।

2014 का परिणाम

लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी के टिकट पर प्रियंका सिंह रावत ने जीत हासिल कर संसद में पहुंचने में कामयाब रही। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार पीएल पुनिया को 2 लाख 11 हजार 878 मतों से मात दी थी। इस चुनाव में बीजेपी की प्रियंका सिंह रावत को 4,54,214 वोट मिले थे।