18 September 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
आज 18 सितंबर 2025 है और पंचांग के अनुसार यह आश्विन मास का 12वां दिन है। आज आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है, जो रात 11:24 बजे तक रहेगी, इसके बाद त्रयोदशी तिथि शुरू हो जाएगी। गुरुवार का दिन होने के कारण आज का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है और आप चाहें तो गुरुवार का व्रत रख सकते हैं। आज सूर्य देव कन्या राशि में और चंद्रमा कर्क राशि में स्थित रहेंगे। शुभ कार्यों के लिए अभिजीत मुहूर्त 11:50 बजे पूर्वाह्न से लेकर 12:39 बजे अपराह्न तक रहेगा। वहीं, अशुभ राहुकाल दोपहर 1:47 से 3:19 बजे तक रहेगा। धार्मिक दृष्टिकोण से आज द्वादशी श्राद्ध किया जाएगा और इन्दिरा एकादशी का पारण होगा।

मेष राशि (Aries) व्यापार के मामले में आपको पुराने मित्रों का सहयोग मिलेगा। जिससे आपके कई रुके हुए काम समय पर पूरे हो सकते हैं। अगर आप किसी बैंक या संस्था से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो सोच-समझकर कोई भी फैसला लें। अन्यथा ऋण उतारने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। परिवार में आपको जीवनसाथी का उत्तम सहयोग प्राप्त होगा।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों को अच्छी सफलता मिलेगी। यदि आपके स्वास्थ्य में कुछ समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। आपका किसी बात को लेकर मन परेशान रहेगा। आपको वाहनों के प्रयोग को सावधान रहकर करना होगा। कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना दिखाएं।
ये भी पढ़ें: Suryagrahan: धनतेरस के पहले सूर्य करेंगे शुक्र के घर में प्रवेश, इन राशियों की चमकेगी किस्मत!
मिथुन राशि (Gemini) आर्थिक मामलों में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। अनावश्यक चीजों पर खर्च करने से पहले, अन्यथा परेशानी खड़ी हो सकती है। व्यापार के मामले में आपको अचानक लाभ हो सकता है। जिससे तनाव कुछ कम होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। नौकरी करने वालों का दिन सामान्य रहेगा।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए सुख साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं और संतान से यदि पढ़ाई-लिखाई को लेकर परेशान है, तो आपको उनके मन में चल रही उलझनों को जानकर उसे दूर करना होगा। आपकी सुख साधनों में वृद्धि होने से खुशी होगी। आपको पारिवारिक बिजनेस को लेकर अपने भाइयों से बातचीत करनी होगी। आप अपने जीवनसाथी से कोई बात गुप्त ना रखें और सामाजिक कामों में आपको एक नई पहचान मिलेगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सिंह राशि (Leo) दिन मिलाजुला रहने वाला है। किसी कारण के चलते आपका मन परेशान रह सकता है और तनाव भी रहेगा। लेकिन कोई भी फैसला भावुकता में आकर लेने से बचें, अन्यथा नुकसान हो सकता है। कार्यक्षेत्र में मधुर वाणी का प्रयोग करना लाभदायक सिद्ध होगा। नौकरी करने वालों पर काम का थोड़ा प्रेशर अधिक हो सकता है, जिससे तनाव भी बढ़ेगा।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए इनकम के मामले में बढ़िया रहने वाला है। आपकी इनकम का सोर्स बढ़ेंगे और यदि आपको कोई शारीरिक संबंधित समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप काम को लेकर कुछ नई-नई खोज करेंगे, कहीं बाहर भी जा सकते हैं और आपको अत्यधिक बाहर के खाने से परहेज रखना होगा, क्योंकि उनको पेट से संबंधित कोई समस्या आपको परेशान करेगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपके काम आसानी से पूरे होंगे।
तुला राशि (Libra) आपके लिए यह दिन फलदायक सिद्ध होगा। कार्यक्षेत्र में अधिकारों में वृद्धि होगी और संपत्ति भी बढ़ेगी। व्यापार के मामले में निवेशों से लाभ मिलने की संभावना है। वहीं, अगर आप नए कार्यों में निवेश करने की सोच रहे हैं तो इससे भविष्य में लाभ मिलने के योग हैं। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और आर्थिक मामलों में भी लाभ होने की संभावना बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: Shanidev: दिवाली से पहले शनिदेव बदलेंगे चाल, ये 3 राशियां होंगी मालामाल!
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। यदि आपके कामों में विघ्न आ रहे थे, तो वह भी दूर होंगे। आप जीवनसाथी के साथ किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। संतान की पढ़ाई-लिखाई से संबंधित यदि कोई समस्या थी, तो वह भी दूर होगी। आपको अपने काम को लेकर कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। आप अपने बॉस की दी गई सलाह से काफी खुश होंगे और उनसे आपके रिश्तों में यदि कड़वाहट चल रही थी, वह भी दूर होगी।
मकर राशि (Capricorn) आपको बहुमूल्य वस्तुओं की प्राप्ति हो सकती है। लेकिन कुछ अनावश्यक खर्चे भी सामने आएंगे। जिन पर अपने इच्छा के विरुद्ध भी आपको धन खर्च करना पड़ सकता है। व्यवसाय में कामकाज की स्थिति अच्छी रहेगी और आपको सभी रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं। अगर नए काम में इस समय निवेश करते हैं तो भविष्य में लाभ जरूर प्राप्त होगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा।
धनु राशि (Sagittarius) आज आपको कोई निवेश सोच समझकर करना होगा, क्योंकि आपका ध्यान भटकने की संभावना है और परिवार में किसी सदस्य से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती हैं। आप किसी अजनबी से लोगों अपनी बात शेयर न करे। बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध न करें, नहीं तो आपकी इस आदत को लेकर लोग आपसे नाराज हो सकते हैं। आप वाहनों का प्रयोग भी थोड़ा सावधान रहकर करें और आपके स्वास्थ्य में भी उतार-चढ़ाव लगा रहेगा।
कुंभ राशि (Aquarius) कार्यक्षेत्र में आप नई योजनाएं बना सकते हैं और कुछ नए प्रोजेक्ट पर काम करने विचार भी बना सकते हैं। आर्थिक मामलों में आवश्यकता के अनुसार धन खर्च करना जरूरी होगा, अन्यथा भविष्य में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सांसारिक सुख के साधनों में वृद्धि होगी और व्यापार में की गई यात्राओं से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। परिवार का माहौल भी शांतिपूर्ण रहेगा।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, जो विद्यार्थी किसी परीक्षा को लेकर परेशान चल रहे हैं, उन्हें उसमें अच्छी सफलता हासिल होगी। भगवान के भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। व्यापार में आप कुछ नई योजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। यदि आप किसी बात को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी पूर्ण होगी। माताजी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, जिसको लेकर आपको बहुत भागदौड़ भी बनी रहेगी।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

