Train में First-AC का टिकट क्यों महँगा होता है?जानिए डिटेल

Life Style TOP स्टोरी Trending

Indian Railway: भारतीय रेलवे ( Indian Railway) को देश की जीवन रेखा भी कहा जाता है। भारतीय रेलवे में करोड़ों लोग रोज ट्रैवल करते हैं और अपने सफर को पूरा करते हैं। ये तो आप भी जानते हैं कि ट्रेन में कई तरह के कोच होते हैं जो हर वर्ग के पैसेंजर्स को सुविधा प्रदान करता है। जो लोग ज्यादा पैसा खर्च कर सकते हैं उनके लिए AC का कोच होता है। जो लोग मीडियम क्लास के हैं या जो लोग आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं उनके लिए स्लीपर और जनरल कोच होते हैं।

इसके अलावा ट्रेन में लग्जरी लाइफस्टाइल और कई खास तरह की व्यवस्थाएं भी दे रखी गई थी। लेकिन ट्रेन में जनरल से लेकर AC के कोच तक के किराए में काफी ज्यादा अंतर होता है। इसको लेकर के हम में से बहुत सारे लोगों के दिमाग में ये प्रश्न सबसे पहले आता है कि आखिर फर्स्ट AC में क्या सुविधा मिलती है जिससे इसका किराया इतना ज्यादा होता है। जानिए ये खास बात।

जिस तरह ट्रेन के थर्ड एसी और सेकंड एसी कोच में ऐसी लगा हुआ होता है वैसा ही एसी फर्स्ट AC में लगा हुआ होता है। लेकिन सीटों की संख्या और प्राइवेट स्पेस होने के कारण First AC का किराया ज्यादा होता है। वहीं, थर्ड AC कोच में स्लीपर की तरह बैठने की व्यवस्था होती है और इसमें AC लगा हुआ होता है। इसलिए इसकी टिकट रेट थोड़ी कम होती है। लेकिन, First AC में व्यवस्था थोड़ी अलग होती है। फर्स्ट एसी कोच में साइड वाली सीटें नहीं होती हैं।

मिलती है कई तरह की प्राइवेसी

जबकि फर्स्ट एसी कोच में अलग अलग केबिन और स्लाइडिंग डोर होते हैं। एक केबिन में दो या चार सीटें होती हैं और उसमें अलग बर्थ सिस्टम नहीं होता है। कई कोच में फर्स्ट ऐसी कोच में वॉश बेसिन भी होता है। यदि आप दो लोग हैं तो इसे एक रूम की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसके दरवाजे को अंदर से बंद भी कर सकते हैं और इस केबिन के फ्लोर पर कार्पेट भी लगा हुआ होता है। इसलिए प्राइवेसी मिलने के कारण इसका किराया ज्यादा होता है।

कर सकते हैं खाने को ऑर्डर

रेल के बाकी कोच में ट्रेन से बाहर खाना आता है। जबकि फर्स्ट ऐसी कोच में यात्रियों के लिए रेस्टोरेंट जैसा एक कार्ट मेनू होता है। जिसमें से यात्री अपनी पसंद के खाने को मंगा सकते हैं। ये सुविधा कुछ ही ट्रेनों में आपको दखने को मिलेंगी।

यह भी पढ़ें: IRCTC का थाइलैंड पैकेज..जानिए कितना है किराया?

होती है बेहद आरामदायक सीट

सेकंड एसी अथवा एसी के कंपारिजियन में फर्स्ट एसी की सीट काफी ज्यादा कंफर्टेबल होती है। फर्स्ट ऐसी में आप ऊपर जाने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, थर्ड एसी में उपर वाली सीट में जाने के लिए आपको थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।