Delhi के इस रूट पर बनेंगे 11 मेट्रो स्टेशन..लाखों लोगों को फायदा

Trending गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

Delhi News: राजधानी दिल्ली के इस मेट्रो लाइन पर 11 नए स्टेशन (New Stations) बनाए जाएंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसके बन जाने के बाद हरियाणा (Haryana) के कुछ इलाकों से दिल्ली की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। रिंग मेट्रो (Ring Metro) की कुल लंबाई 71 किलोमीटर होगी। और इसे दिल्ली के चारों तरफ बनाए जाने की तैयारी है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः दिल्ली से अयोध्या जाएगी वन्दे भारत..रूट,किराया और टाइमिंग नोट कीजिए

Pic Social Media

देश की पहली रिंग मेट्रो (Ring Metro) का परिचालन अगले साल से शुरू होने की उम्मीद है। इसके बन जाने के बाद हरियाणा के कुछ इलाकों से दिल्ली की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। रिंग मेट्रो की कुल लंबाई 71 किलोमीटर होगी और इसे दिल्ली के चारों तरफ बनाया जाएगा। ये लगभग हर मेट्रो लाइन से जुड़ेगी।

रिंग मेट्रो का काम दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत होगा

रिंग मेट्रो का काम दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के फेज-4 के अनुसार किया जा रहा है। लेकिन विभिन्न कारणों से इसका काम करीब 30 महीने की देरी से चल रहा है। पहले से काम कर रही मेट्रो लाइन को ही आपस में जोड़कर रिंग मेट्रो का निर्माण किया जा रहा है। रिंग मेट्रो के लिए पहले से 35 स्टेशन मौजूद है। उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम दिल्ली को जोड़ने के लिए 12.55 किलोमीटर का मेट्रो ट्रैक बनाया जाएगा।

11 इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन होंगे

रिंग मेट्रो लाइन पर कुल 11 इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन (Interchange Metro Station) होंगे। इनमें- आजादपुर, नेताजी सुभाष पैलेस, राजौरी गार्डन, पंजाबी बाग पश्चिम, दिल्ली हाट, आईएनए, लाजपत नगर, मयूर विहार फेज-1, आनंद विहार आईएसबीटी, दुर्गाबाई देशमुख मार्ग, कड़कड़डूमा और वेलकम स्टेशन शामिल है।

जानिए अगले साल शुरू होगा ये फेज

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल एक फेज मजलिस पार्क (Phase Majlis Park) से मौजपुर, पूरा किये जाने की उम्मीद है। कुल 8 नए स्टेशन इस पर बनेंगे। भजनपुरा से यमुना विहार 2 मेट्रो स्टेशन के बीच एक मेट्रो पिलर के साथ फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। जैसे- नीचे सड़क, उसके ऊपर फ्लाईओवर और उसके ऊपर मेट्रो चलेगी। इस फ्लाईओवर की लंबाई 1.4 किमी होगी।

राजधानी दिल्ली के साथ इन शहरों को होगा फायदा

रिंग मेट्रो में एक बार सवार होने के बाद न केवल दिल्ली (Delhi) में आना-जाना बेहतर होगा। और एनसीआर के शहरों गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और बहादुरगढ़ से दिल्ली के कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी।