IRCTC का थाइलैंड पैकेज..जानिए कितना है किराया?

Life Style TOP स्टोरी Trending बिजनेस

IRCTC Thailand Package: पिछले कुछ वर्षों से भारतीय लोग काफी ज्यादा दूसरे देशों में घूमना पसंद करते हैं। जिनका बजट कम होता है वो भारत के आस पास वाले देशों में ही घूम लेते हैं। सस्ते देशों की यदि बात करें तो इस लिस्ट में थाईलैंड ( Thailand) का नाम तो अवश्य ही आता है। ऐसे में आप भी नए साल (New year 2024) के जनवरी महीने में थाईलैंड ( Thailand) घूमने का प्लान कर रहे हैं। तो समझिए की आज की ये खबर स्पेशली आपके लिए ही है।

दरअसल आईआरसीटीसी ( IRCTC) ने एक एयर टूर पेकेज निकाला है,जिसमें आप Thailand की कई सुंदर सुंदर जगह पर घूम सकेंगे। IRCTC के इस एयर टूर पेकेज का नाम Treasures Of Thailand EX Mumbai ( WM0033) है। ये एयर टूर पेकेज 4 रात और 5 दिन का है। यही पेकेज जनवरी मंथ की 10 और 14 तारीख, यानी की 10और14 जनवरी को मुम्बई से शुरू होगा।

pic: social media

एयर टूर पेकेज में शामिल है 5 ब्रेकफास्ट, 5 लंच और 4 डिनर

यदि बात करें ट्रेवलिंग मोड की बात करें तो फ्लाइट का रहेगा। Mumbai से Bangkok आना जाना थाई लायन एयर से होगा। इस टूर पैकेज में आप Thailand की बेहद सुंदर जगह पटाया और बैंकॉक घूम पाएंगे। इस पेकेज में कुल सीटों की संख्या 35 है। इस पेकेज में 3 Star Hotel में रुकने की व्यवस्था भी होगी। मील की बात करें तो 5 ब्रेकफास्ट, 5 लंच और 4 डिनर इसमें शामिल हैं। साथ ही इंग्लिश बोलने वाला एक गाइड भी आपको प्रोवाइड किया जाएगा। यदि आपके उम्र 60 वर्ष से कम है तो इस पेकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें: गाड़ी वाले दें ध्यान..न्यू ईयर पर बंद हो रहा है Google Map का ये फ़ीचर

प्राइस की बात करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 67,300 रुपए कुल मिलाकर खर्च करने होंगें। वहीं, डबल सहित ट्रिपल शेयरिंग में 58,900 रुपए आपको खर्च करने होंगें। यदि New year 2024 में Thailand घूमने का मन बना ही लिया है तो IRCTC की वेबसाइट से जाकर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं।