Airport जाने वालों के लिए ख़ुशख़बरी..बोटेनिकल गार्डन से जुड़ेगी ये लाइन

दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

Noida Metro Rail Project: अब नोएडा से एयरपोर्ट जाने वालों को जाम ट्रैफिक जैसी समस्या से राहत मिल जाएगी। अब जल्द ही नोएडा (Noida) से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (IGI Airport) तक का सफर आसान हो जाएगा। आपको बता दें कि नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने बोटेनिकल गार्डन (Botanical Garden) तक बनने वाली मेट्रो लाइन की डीपीआर (DPR) को मंजूरी दे दी है। बोर्ड की मीटिंग में नोएडा सेक्टर 142 से सेक्टर- 38ए तक बनने वाली मेट्रो लाइन को मंजूरी मिल गई है जिसे अब नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड में रखा जाएगा।
ये भी पढ़ेंः शिकागो की तर्ज़ पर डेवलप होंगे UP के ये दो शहर..ये है डिटेल

Pic Social Media

इस प्रोजेक्ट के तहत 11.56 किमी लंबी लाइन बनाने की योजना है, जिसकी अनुमानित लागत करीब 2254.35 करोड़ रुपये आएगी। इस लाइन पर आठ नए स्टेशन बनाए जाएंगे, इस पर बॉटेनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर-44, नोएडा ऑफिस, नोएडा सेक्टर-97, नोएडा सेक्टर-105, नोएडा सेक्टर-108, नोएडा सेक्टर-93 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज स्टेशन होंगे।

मजेंटा लाइन से जा सकेंगे IGI एयरपोर्ट

इस मेट्रो कॉरिडोर को मजेंटा और ब्लू लाइन से कनेक्ट किया जाएगा, जिससे एक्सप्रेस वे के किनारे रहने वाले लाखों लोगों को काफी फायदा मिलेगा। लोग यहां से कम समय में बोटेनिकल गार्डन पहुंच सकेंगे। जिसके बाद बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर एक्वा लाइन, मजेंटा लाइन और ब्लू लाइन तीनों एक साथ कनेक्ट होंगी। यहां से ब्लू लाइन के ज़रिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार बस अड्डा तक कनेक्ट किया जाएगा। इसके साथ ही मजेंटा लाइन के माध्यम से सीधा इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के लिये कनेक्टिविटी हो जाएगी।

इस कॉरिडोर के बनने के बाद यात्री बोटेनिकल गार्डन (Botanical Garden) से एक्वा लाइन और बसों के बीच आसानी से इंटरचेंज कर सकेंगे। ये परियोजना नोएडा, ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की और और दिल्ली से नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) की तरफ यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को बिना किसी समस्या के कनेक्टिविटी मिल सकेगी। बताया जा रहा है कि शुरुआती चरण में लगभग 80 हज़ार यात्री रोज़ाना इससे सफ़र करेंगे। यह सभी यात्री सेक्टर-142, 93, 97, 99, 100, 104, 108, 105 और 44 और 45 सहित अन्य सेक्टरों से होंगे। बोर्ड की तरफ से मंज़ूरी मिलने के बाद डीपीआर को यूपी सरकार और भारत सरकार की मंज़ूरी दे लिए भेज दिया गया है।