विकास की राह पर पंजाब..70 हजार करोड़ का निवेश..लाखों लोगों को मिला काम: CM मान

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति

Punjab News: सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब विकास (Punjab Development) की राह पर चल रहा है। पंजाब में 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश आ चुका है जिसके साथ लाखों लोगों (People) को काम मिला है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः CM भगवंत मान का बड़ा ऐलान..पंजाब में बाकी टोल प्लाजा भी जल्द बंद हो जाएंगे

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने विरोधियों पर हमला करते हुए कहा कि हमने 2 साल में 829 आम आदमी क्लीनिक खोले हैं। जिनसे डेढ़ करोड़ लोगों को मुफ्त दवा और मुफ्त इलाज मिला है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, अच्छी शिक्षा के लिए बेहतरीन स्कूल, बिजली, पानी, सरकारी नौकरियां दे रहे हैं।

लोकसभा क्षेत्र पटियाला से पार्टी उम्मीदवार डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) के पक्ष में समाना में लोक मिलनी कार्यक्रम में शामिल हुए। विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी पूरे पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के पक्ष में माहौल है।

हम इंडस्ट्री की बिजली भी सस्ती करेंगे: सीएम मान

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि हम राज्य के लोगों को निर्बाध बिजली प्रदान कर रहे हैं। हम मुंबई, बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद जैसे शहरों को रात में बिजली बेच रहे हैं। हमने 1 मार्च से 7 मई तक बेची गई बिजली से 253 करोड़ रुपये कमाए हैं। आने वाले समय में हम इंडस्ट्री की बिजली भी सस्ती करेंगे।

सुख विलास को 15 साल के लिए बिजली, लग्जरी टैक्स, जीएसटी, एसजीएसटी जैसे टैक्स माफ कर दिए गए। अब हमारे हाथ में सारे कागजात हैं। आने वाले दिनों में कैंची से फीता काटने की बजाय जेसीबी का चंगुल छोड़ें हम यहां एक अद्भुत स्कूल का उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़ेः Punjab का खाली खजाना खाली नहीं हो रहा, भर रहा है: CM मान

2 लाख 98 हजार लड़के-लड़कियों को काम मिला

हमने पंजाब की औद्योगिक नीति (Industrial Policy) को और आसान बनाया है। जिससे व्यापारियों (Merchants) को उद्योग लगाने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। अब तक पंजाब में 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश आ चुका है। जिसके साथ 2 लाख 98 हजार लड़के-लड़कियों को काम मिला है।