राजस्थान चुनाव में कौन होगा कांग्रेस का CM चेहरा ?

राजस्थान

Jyoti Shinde,Editor

राजस्थान में आगामी विधानसभा को लेकर सभी अपने वाद-विवाद को दर किनार कर सत्ता के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। राजस्थान में कांग्रेस के अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच तल्खी खत्म होती नज़र आ रही है। कांग्रेस आला कमान की बैठक में तय किया गया था कि बिना सीएम चेहरे के ही कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। जिसके बाद से दोनों नेताओं के बीच अनबन अब समाप्त होती दिख रही है।

pic-social media

सचिन पायलन ने एक मीडिया एजेंसी को दिये इंटरव्यू में कई मुद्दों पर खुल कर बात की है। इसी इंन्टरव्यू में उन्होंने सीएम अशोक गहलोत के साथ अनबन पर भी खुलकर बात की है। आइए जानते हैं क्या क्या बात किए राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत पर बात करते हुए पायलट ने कहा कि कभी-कभी पार्टी में अलग अलग राय हो सकती है और असहमति भी होना स्वाभाविक है। लेकिन एक जीवंत राजनीतिक दल में ऐसा होना सामान्य सी बात है। इसका विरोध हम इसलिए भी नहीं करते कि आपको मेरी शक्ल नहीं पसंद या मुझे आपकी शक्ल नहीं पसंद है। किसी से भी मतभेद हो सकते हैं। अगर मुद्दे सुलझ जाते हैं तो फिर अनबन की कोइ जगह ही नहीं रह जाती।

pic-social media

पार्टी और जनता सबसे बड़ी

आगे सचिन पायलट ने कहा कि सीएम गहलोत हमसे उम्र में काफी बड़े हैं। मुझसे कहीं ज्यादा उनके पास अनुभव भी है। इसी कारण उनके कधों पर बड़ी जिम्मेदारी भी है। जब पूर्व में मैं अध्यक्ष था तो मेरी कोशिश होती थी कि सबको साथ लेकर चलूं, आज वो सीएम है वो भी कोशिश करते हैं कि सबको साथ लेकर चलें। अगर कहीं थोड़ा आगे पीछे होता है तो ये मैं भी समझता हूं और वो भी समझते हैं।

सीएम फेस पर बोले पायलट

राजस्थान कांग्रेस के मुख्यमंत्री फेस पर सचिन पायलट ने कहा कि  दशकों से कभी भी राजस्थान में कांग्रेस सीएम फेस के साथ चुनाव में नहीं उतरी है। साल 2018 में जब मैं कांग्रेस का अध्यक्ष था तो हम सब ने मिलकर चुनाव लड़ा, बाद में जो निर्णय लिया गया वो सभी के सामने है। भविष्य के लिए एकदम स्पष्ट है कि हम मिलकर चुनाव लडेंगे और जीत के बाद यह तय होगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। महत्वपूर्ण सीएम फेस नहीं महत्वपूर्ण चुनाव जीतना है क्योंकि 2024 में लोकसभा चुनाव भी है, ऐसे में कांग्रेस को राजस्थान चुनाव जीतना काफी अहम है।

भूल माफ करो और आगे बढ़ो

इसके अलावा पायलट ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनसे कहा कि पुरानी भूल को माफ करो और आगे बढ़ो की नसीहत दी है। गुजरा हुआ समय फिर नहीं आने वाला । कई चुनौतियां हमारे सामने है, हमें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए ।

READ: Ashok gehlot-cm rajasthan-sachin pilot-congress-khabrimedia- Top news-Latest political news-Latest Entertainment News-Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi