4 राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे..भारत EXPRESS ने कसी कमर

TOP स्टोरी छत्तीसगढ़ दिल्ली NCR मध्यप्रदेश राजनीति राजस्थान

Jyoti Shinde,Editor

Assembly Election 2023 News: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना के चुनावी नतीजे रविवार (3 दिसंबर) को और मिजोरम के चुनाव परिणाम सोमवार (4 दिसंबर) को आ जाएंगे.। जिसे लेकर करीब-करीब हर मीडिया चैनल्स की तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं..

pic-social media

भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल भी लोकतंत्र के इस सबसे बड़े महापर्व को लेकर बड़ी तैयारियों में जुटा है…राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ को लेकर भारत एक्सप्रेस में जहां बड़ी मीटिंग की गई है तो वहीं ग्राउंड जीरो पर रिपोर्टरों की बड़ी टीम मुस्तैद की गई है….अलग-अलग शहरों में फैले ये रिपोर्टर सबसे तेज और सबसे सटीक नतीजे देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं…भारत एक्सप्रेस के सूत्रों के मुताबिक इनपुट-आउटपुट की टीम लगातार इस बड़े इवेंट को सफल बनाने के लिए दिन-रात जुटी हुई है…दरअसल भारत एक्सप्रेस ने चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही हार राज्य की एक-एक सीट को कवर करने और जनता की नब्ज को टटोलने के लिए अपने संवाददाताओं को ग्राउंड जीरो पर तैनात कर दिया है।

चैनल में न सिर्फ कई दिग्गज नेताओं का इंटरव्यू दिखाया गया बल्कि जनता के मिजाज को भी टटोलने की कोशिश की गई…चाहे चुनाव की तारीख हो या फिर एग्जिट पोल भारत एक्सप्रेस ने हर मोर्चे पर बेहतरीन काम करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई..अब एक बार फिर भारत एक्सप्रेस 3 दिसंबर को कामयाबी के झंडे गाड़ने में जुटा है।

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi