Rajasthan Next CM: राजस्थान में जीत गई BJP, लेकिन कौन होगा सीएम?

Trending राजनीति राजस्थान

Rajasthan News: राजस्थान में बीजेपी (BJP) जीत गई है। राजस्थान में पिछले 30 वर्षों से हर चुनाव के बाद सत्ता (Government) परिवर्तन होता आया है। इस बार फिर हर 5 साल में सरकार बदलने का ट्रेंड जारी है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि राजस्थान का अगला सीएम (CM) कौन होगा? पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः विधानसभा चुनाव में BJP की हैट्रिक..सिर्फ़ तेलंगाना ने बचायी कांग्रेस की लाज़

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः MP छत्तीसगढ़-राजस्थान किसके सिर पर सजेगा ताज, तेलंगाना का हाल भी जान लीजिए
राजस्थान में कांग्रेस के बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी हो रही है। राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) में इस बार बीजेपी ने सीएम का चेहरा पेश नहीं किया था। ऐसे में कहा जा रहा है कि वोट केवल पार्टी के नाम पर पड़े। पीएम मोदी (PM Modi) की लहर कायम रही और पार्टी ने 3 राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बहुमत हासिल कर लिया। इन चुनावों परिणामों ने यह भी साबित किया है कि सत्ता विरोधी लहर जैसी कोई चीज नहीं है।
लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में भाजपा की विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) की जीत से नेताओं और कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना हो गया है।

जेपी नड्डा ने जनता के प्रति आभार व्यक्त किया

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने राजस्थान में भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर जनता के विश्वास की मुहर बताते हुए जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है। राजस्थान की जीत को तुष्टिकरण, अराजकता और भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनादेश बताते हुए नड्डा ने पोस्ट कर कहा है कि खम्मा घणी राजस्थान! राजस्थान में बीजेपी की भव्य विजय के लिए प्रदेश की जनता का धन्यवाद। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की जनता ने सेवा, सुशासन और विकास पर मुहर लगाई है।

कांग्रेस के तुष्टिकरण, अराजकता और भ्रष्टाचार (Corruption) के विरुद्ध यह जनादेश प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व में विकास और जनकल्याण का नया सवेरा है। मैं बीजेपी के नेतृत्व और सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं। और जनता का आभार प्रकट करता हूं।

राजस्थान में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2023 में स्पष्ट बहुमत प्राप्त कर लिया है। लेकिन बीजेपी के दिग्गज नेता (Veteran Leader Of BJP) एवं नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, नरपत सिंह राजवी चुनाव हार गए जबकि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा, महंत बालकनाथ तथा पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी एवं अनिता भदेल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता चुनाव जीत गए हैं।

राजस्थान में सीएम का नया और चौंकाने वाला चेहरा

200 सीटों वाली 16वीं विधानसभा चुनाव में 199 सीटों पर गत 25 नवंबर को मतदान हुआ था। करणपुर से कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया था। पिछले 5 सालों से राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपनी हार स्वीकार करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

बीजेपी को अपने चौंकाने वाले फैसलों के लिए जाना जाता है। पिछले कुछ सालों में गोवा, महाराष्ट्र, यूपी, हरियाणा, त्रिपुरा, कर्नाटक, उत्तराखंड, गुजरात, जैसे राज्यों में बीजेपी ने जिस तरह से नए चेहरों को सीएम बनाया, उसी तरह राजस्थान में भी नया और चौंकाने वाला चेहरा सीएम की कुर्सी (CM Chair) पर दिख सकता है।

READ: Rajasthan News, Balaknath, Diya Kumari, Rajasthan latests News, Assembly Elections 2023, Bhartiya Janta Party, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi