आज नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोग..इन रास्तों पर जाने से बचें

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आफको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को संपन्न कराने के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic Order) में बदलाव किए गए हैं। गौतमबुद्ध नगर जिले में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इस दौरान फूलमंडी फेज-2 से पोलिंग पार्टियां वाहनों से रवाना हुई है। ईवीएम (EVM) भी चुनाव के बाद यहीं जमा किए जाएगें। इससे जिले में ट्रैफिक दबाव बढ़ने की आशंका है। ऐसे में प्रशासन ने वोटिंग के दिन जनता को सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। इसकी जानकारी गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने दी है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Loksabha Election 2024: घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइज़री पढ़ लीजिए

Pic Social Media

ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

फूलमंडी परिसर (Phool Mandi Complex) के आसपास के आंतरिक मार्गों पर निर्वाचन से जुड़े वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
फूलमंडी तिराहा (Phool Mandi Tiraha) से सेक्टर-88 कैंट आरओ चौक तक मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इस मार्ग से केवल उच्चाधिकारियों के वाहनों को ही निकाला जाएगा।
इसमें 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक इन रास्तों पर भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: 2 सोसायटी में बवाल क्यों मचा है?

ये वाहन रहेंगे डायवर्ट

सूरजपुर से कुलेशरा डीएससी रोड होकर फेज-2 नोएडा की तरफ जाने वाले वाहन कच्ची सड़क तिराहा से दाएं मुड़कर इंडस्ट्रियल एरिया मार्ग से जाएंगे।
फूलमंडी तिराहा से सेक्टर-88 तक जाने वाला यातायात थाना फेज-2 से लावा कंपनी होकर जा सकेगा।
पंचशील-एल्डिको सेक्टर-93 से सूरजपुर जाने वाले वाहन पंचशील अंडरपास से एक्सप्रेसवे-परीचौक जा सकेंगे।
सोरखा, सेक्टर-78 से ककराला फेज-2 होकर डीएससी मार्ग जाने वाले वाहन पर्थला-किसान चौक, बिसरख से जा सकेंगे।
भंगेल-जेपी फ्लाईओवर से गेझा तिराहा होकर सूरजपुर जाने वाले वाहन गेझा से दाएं मुड़कर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे जा सकेंगे।

पार्किंग की व्यवस्था

पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से जानकारी दी गई है कि विभिन्न श्रेणियों के वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। जिनमें मजिस्ट्रेट के वाहन फूलमंडी के गेट 1-2 के बीच पी-1 पार्किंग में रहेंगे। ईवीएम वितरण दल के वाहन गेट-1 के पास पी-2 में पार्क किए जाएंगे। मीडिया वाहनों के लिए गेट-1 के पास पक्की सड़क पर पार्किंग पी-3 तैयार की गई है। निर्वाचन कर्मियों की मोटर साइकिल गेट-1 के पास कच्ची सड़क पर पार्किंग पी-4 में पार्क होगी। गैर जनपदीय पुलिस के वाहन सेक्टर-88 में कैंट चौक पर पार्किंग पी-6 में खड़े होंगे।

वोटिंग के बाद 26 अप्रैल को पोलिंग पार्टियों द्वारा फूलमंडी फेज-2 में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) जमा की जाएंगी। इस दौरान फूलमंडी परिसर में भारी ट्रैफिक दबाव रहने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन ने ईवीएम वाहनों और आम लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था की है।
नोएडा की ओर से आने वाली पोलिंग पार्टी के वाहन एनएसईजेड, डीएससी मार्ग से फूलमंडी डबल यू-टर्न से मुड़कर सेक्टर-88 कैंट चौक होते हुए सॉफकॉन इंडिया तिराहा से लेफ्ट लेकर फूलमंडी गेट नंबर-1 से प्रवेश करेंगे। काम पूरा होने पर गेट नंबर-2 से निकल बाएं मुड़कर वापस जा सकेंगे।

सूरजपुर की तरफ से आने वाले वाहन हिंडन नदी पार करके पुस्ता तिराहा से बाएं मुड़कर सॉफकॉन तिराहा से गेट नंबर-1 से इंट्री करेंगे। बाहर निकलने पर बाएं मुड़ सकेंगे।
एक्सप्रेसवे से सेक्टर-93 होकर आने वाले वाहन सेक्टर-88 चौक से सीधे सॉफकॉन तिराहा से लेफ्ट लेकर गेट नंबर-1 से प्रवेश करेंगे। निकासी के बाद बाएं मुड़ सकेंगे।
जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के वाहन सेक्टर-88 चौक से डीएससी मार्ग होकर आएंगे और सर्विस रोड पर बनी खाली प्लॉट या फूलमंडी अंदर की पार्किंग का प्रयोग कर सकेंगे।

वोटिंग के दौरान फूलमंडी के गेट इस तरह काम करेंगे

गेट नंबर-1 : केवल प्रवेश (पोलिंग पार्टी और मजिस्ट्रेट वाहनों के लिए)
गेट नंबर-2 : केवल निकास
गेट नंबर-3 : उच्चाधिकारियों के वाहनों का आवागमन
गेट नंबर-4, 5, 6 : प्रवेश निषेध

इमरजेंसी व्हीकल पर नहीं रहेगी पाबंदी

इमरजेंसी वाहनों को ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान जाने दिया जाएगा। लोगों से अनुरोध है कि वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। अगर कहीं समस्या होतो हेल्पलाइन 9971009001 पर सूचना दें। ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन की देखरेख में यह व्यवस्था की गई है, जिससे मतगणना प्रक्रिया समुचित ढंग से पूरी हो सके। आमजन को कोई परेशानी न हो । प्रशासन ने कहा है कि सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा है जिससे शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सके। दिशा-निर्देशों का पालन करें। इससे लोगों को यातायात में परेशानी न हो। निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू ढंग से पूरी हो सकेगी।