Noida की इस पॉश सोसायटी में क्यों भड़का लोगों का ग़ुस्सा?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा की एक पॉश सोसायटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में वोटिंग होने के बाद एक बार फिर नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की सोसाइटी में प्रदर्शन शुरू हो गया है। ज्यादातर सोसाइटी में एओए (AOA) को लेकर विवाद चल रहा है। सोसायटी के निवासियों का आरोप है कि अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन (एओए) का समय पूरा होने के बावजूद चुनाव नहीं हो रहा है।
ये भी पढ़ेंः Grater Noida West की इस पॉश सोसायटी की हैरान करने वाली खबर

Pic Social Media

ऐसा ही एक मामला सामने आया है सेक्टर-137 स्थित पारस टियारा सोसाइटी (Paras Tiara Society) से। जहां के निवासियों ने पटवा बोर्ड 2023-24 (AOA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। निवासियों का आरोप है कि बोर्ड मनमाने ढंग से निवासियों से ज्यादा मेंटेनेंस शुल्क ले रहा है और उनके मौलिक अधिकारों का हनन कर रहा है।

पारस टियारा सोसाइटी (Paras Tiara Society) के निवासियों ने कहा कि पहले भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन हो चुके हैं, लेकिन एओए की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसलिए अब जनांदोलन का रूप लिया गया है। अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और उग्र रूप ले लेगा। उन्होंने आगे कहा कि मुख्य मांगों में कॉमन एरिया मेंटेनेंस (CAM) दर में अनुचित वृद्धि रोकना। नए एओए का गठन करना, आय-व्यय का लेखा-जोखा सार्वजनिक करना, असुरक्षित फ्लैट मालिकों के अधिकारों की रक्षा और बिल्डर से फंड लेना।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के 3 लाख लोगों के लिए राहत भरी ख़बर आ गई

निवासियों ने यह भी आरोप लगाया है कि बोर्ड उनके पैसों से मानहानि के नोटिस भेजकर उन्हें डराना-धमकाता रहता है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि 9 पदाधिकारियों में से पांच ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन बचे हुए लोग अभी भी पद पर बैठे हैं। निवासियों ने प्रशासन से मामले की गंभीरता समझकर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।