CM मान का कांग्रेस पर तंज..कहा संगरूर के 10 गांवों का नाम गिनकर बताएं प्रत्याशी

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने सोमवार को संगरूर लोकसभा (Sangrur Lok Sabha) क्षेत्र में कांग्रेस पर तंज कसा है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि वह इस सीट के 10 गांवों को भी नहीं जानते हैं। सीएम मान ने मतदाताओं से कहा कि, उन्हें वोट न दें। कांग्रेस ने भोलाथ विधानसभा (Bholath Assembly) क्षेत्र से विधायक खैरा को संगरूर संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतारा है। सीएम मान इस निर्वाचन क्षेत्र (Constituency) से पूर्व सांसद हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः CM भगवंत मान ने BJP पर साधा निशाना..बोले पंजाब के खिलाफ़ सत्तारूढ़ सरकार

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

कांग्रेस उम्मीदवार खैरा पर तंजः सीएम मान

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि सुखपाल सिंह खैरा को संगरूर पहुंचने के लिए ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) की मदद लेनी होगी और लोगों से अपील की कि वे ऐसे उम्मीदवार को किसी भी कीमत पर जीतने न दें जो वहां के लोगों के बारे में भी नहीं जानता है। सीएम मान ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के उम्मीदवार गुरमीत सिंह मीत हायर के पक्ष में सुनाम में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, खैरा को संगरूर के 10 गांवों के नाम भी नहीं पता है और वह यहां चुनाव लड़ने आए हैं।

मीत हायर को जिता कर एक नया रिकॉर्ड बनाना है

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बठिंडा में एक चुनावी सभा (Electoral Assembly) को भी संबोधित किया। सुनाम में अपने भाषण में सीएम मान ने कहा कि 2014 में वह संगरूर सीट से 2 लाख से अधिक वोटों से जीते थे। उन्होंने लोगों से कहा कि इस बार आपको मीत हायर को कम से कम 2.5 लाख वोटों के अंतर से जिता कर एक नया रिकॉर्ड बनाना है।’

पंजाब सीएम मान (CM Maan) ने कहा, “सुनाम मेरी ‘कर्मभूमि’ है। मैं यहां बेचने के लिए मंडी में फसल लाता था। मैं यहां सुनाम में कॉलेज गया था।’

सीएम मान ने बादल परिवार पर भी हमला बोला

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा “मैं आज भी यहां कई लोगों को नाम से जानता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि सुनाम के लोग आम आदमी पार्टी को ही वोट देंगे।” सीएम मान ने बादल परिवार पर भी हमला बोला और कहा कि उनके सभी सदस्य चुनाव हार गये हैं। उन्होंने कहा, ‘केवल हरसिमरत कौर बादल (बठिंडा सीट से चुनाव लड़ रही हैं) बची हैं। इस चुनाव में बठिंडा से हरसिमरत कौर की जमानत जब्त होने वाली है। उसके बाद बादल परिवार के सभी सदस्य सत्ता से बाहर हो जाएंगे।’

क्या बोले आप प्रत्याशी मीत हायर?

जनसभा को संबोधित करते हुए मीत हायर (Meet Haier) ने कहा कि यह पंजाब की पहली सरकार है जिसने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से जो वादा किया था उससे कहीं अधिक काम किया है। हायर ने कहा, मान सरकार ने एक सड़क सुरक्षा बल की स्थापना की और यह उसकी गारंटी में से एक भी नहीं था।

उन्होंने कहा, “हम निजी थर्मल पावर प्लांट लाए, पंजाब के कोने-कोने में नहर का पानी पहुंचाया और किसानों को दिन में बिजली देने जैसे कई काम किए। जबकि पिछली सरकारों में राजनीतिक दल 5 प्रतिशत भी पूरा नहीं कर पाए जो उन्होंने वादे किए थे।’

ये भी पढ़ेः Punjab में APP की सुनामी..सारे विपक्षी दल उड़ जाएंगे: CM मान

विपक्षी नेताओं पर लगाए ये आरोपः सीएम मान

इस बीच, सीएम भगवंत मान ने बादल और अन्य विपक्षी नेताओं की आलोचना करते हुए उन पर राज्य को लूटने का आरोप लगाया। वह बठिंडा में आप प्रत्याशी गुरमीत सिंह खुड्डियां (Gurmeet Singh Khudian) के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सीएम मान ने कहा, “आपने यहां प्रकाश सिंह बादल जैसे दिग्गजों को हराया है। अब हरसिमरत बादल को भी संसद से बाहर करने का समय आ गया है।”

उन्होंने कहा, “यह क्षेत्र वंशवादी राजनेताओं का गढ़ हुआ करता था लेकिन अब समय बदल गया है। आपने उन सभी को हराया और आम लोगों को चुना।” सीएम मान ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि लोग उनके नेताओं को गांवों में घुसने नहीं दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी मांगों के समर्थन में दिल्ली की ओर जाने की इजाजत नहीं मिलने के बाद अब वे बीजेपी नेताओं को गांवों में घुसने नहीं दे रहे हैं। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव के आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा।