Kanwar Yatra ट्रैफिक प्लान.. Noida-Greater Noida वाले दें ध्यान

दिल्ली NCR

नीलम सिंह चौहान, khabrimedia.com

Kanwar Yatra 2023: कांवड़ मेले के लिए पुलिस ने यातायात प्लान अभी से ही जारी कर दिया है। एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि हरिद्वार में यातायात का दबाव ज्यादा होने पर दिल्ली – मेरठ की ओर से आने वाले समस्त वाहनों को नंगला इमरती सर्विस लेन एनएच 334 से लंढोरा लक्सर होते हुए हरिद्वार को भेजा जाएगा

डिटेल में जानिए की क्या रहेगा यातायात प्लान

: पंजाब सहारनपुर से हरिद्वार की ओर जाने वाले वाहनों को भगवानपुर एनएच 344 से बिझौली अब्दुल कलाम चौक – नंगला इमरती सर्विस लेन से लंडोरा लक्सर होते हुए हरिद्वार को भेजा जाएगा। देहरादून एवम पर्वतीय क्षेत्रों की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को रामपुर तिराहा, मुज्जफरनगर यूपी से डायवर्ट कर देवबंद – गागलहेड़ी मोहंड होते हुए देहरादून एवम पर्वतीय क्षेत्र की ओर भेजा जाएगा।

: दिल्ली मेरठ मुज्जफरनगर की और जाने वाली सभी गाड़ियों को बिजौली सर्विस लेन अब्दुल कलाम चौक भगवानपुर एनएच 344 से मंडावर मोहंड होते हुए देहरादून और पर्वतीय क्षेत्रों की तरफ भेज दिया जाएगा।

: नजीबाबाद एवम कुमाऊ की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को विलासपुर तिराहा से डायवर्ट कर मीरपुर – बिजनौर होते हुए नजीबाबाद – कुमाऊं क्षेत्रों को भेज दिया जाएगा। आम दिनों में नजीबाबाद और कुमाऊं की ओर जाने वाली समस्त वाहनों को नंगला इमरती सर्विस लेन एनएच 334 से लडौरा लक्सर बालावाली से बिजनौर होते हुए नजीबाबाद कुमाऊं क्षेत्रों को भेजा जाएगा।

: सात जुलाई तक सभी वाहन सामान्य रूप से पूर्व से निर्धारित रूट पर ही चलेंगे। इसके बाद 8 जुलाई से ही जनपद सीमा से हरिद्वार शहर की तरफ प्रवेश करने वाले सभी छोटे और बड़े वाहनों का वैकल्पिक रास्तों से डायवर्जन किया जाएगा।