इस देश के लोग सबसे खुशहाल..जानिए भारत-पाकिस्तान का रैंक कौन सा ?

TOP स्टोरी Trending खबरी हिंदी हेल्थ & ब्यूटी

World Happiest Countries 2024 List: जब बात आए खुशहाल देशों की तो उसमें फिनलैंड ( Finland) लगातार सातवें साल दुनिया के सबसे खुशहाल देश का खिताब अपने नाम किया है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र की बुधवार को “World Happiness Report” के मुताबिक, खुशहाल देशों की रैंकिंग में नॉर्डिक देशों का दबदबा अभी भी कायम है। फिनलैंड तो नंबर वन है ही, इसके बाद इस लिस्ट में डेनमार्क, आइसलैंड और स्वीडन है।

शोधकर्ताओं का ये कहना है कि Finland ( फिनलैंड) के लोगों का नेचर के साथ काफी ज्यादा जुड़ाव है, यहां की वर्क लाइफ बहुत ही ज्यादा स्वस्थ रहने वाली है। फिनलैंड के लोग कैरियर के उपर ज्यादा फोकस करते हैं बजाय आर्थिक स्थिति को देखते हुए। इन सब के अलावा Finland में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी जैसी चीजें कम हैं और यहां के लोग एजुकेशन, सामाजिक सुरक्षा, सरकारी संस्थानों पर अधिक विश्वास करते हैं।

इन सब के अलावा दूसरी तरफ सर्वेक्षण में शामिल तकरीबन 143 देशों की लिस्ट में अफगानिस्तान खुशहाल देशों की लिस्ट में सबसे नीचे का स्थान हासिल किए है।

pic: social media

टॉप 20 में भी नहीं शामिल हैं ये बड़े बड़े देश

एक दशक से भी ज्यादा समय में पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका और जर्मनी, 20 सबसे खुशहाल देशों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं और जानकर हैरान होंगें कि 23 वें और 24 वें स्थान पर आ गए हैं। अमेरिका जैसा देश रैंकिंग में पिछले वर्ष 16 वें स्थान पर था। कोस्टा रिका और कुवैत ने 12 वीं और 13 वीं रैंकिंग के साथ शीर्ष 20 में अपनी जगह बना ली है। इस वर्ष कनाडा 15 वें स्थान पर रहा जबकि जर्मनी 24 वें, ब्रिटेन 20 वें और फ्रांस 27 वें स्थान पर रहा।

खुशहाल देशों की रैंकिंग नागरिकों की जीवन के प्रति संतुष्टि के साथ साथ प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद ( GDP), लोगों और समाज का एक दूसरे को लेकर आपसी समर्थन, हेल्थी लाइफ एक्सपेंटेंसी, उदारता, स्वतंत्रता के जैसे फैक्टर्स के जरिए निर्धारित की जाती है।

अब जानिए कि भारत ने कौन सी रैंक की हासिल

खुशहाली के सूचकांक में भारत पिछले वर्ष की तरह ही 126 वें स्थान पर है, जबकि भारत के पड़ोसी देश चीन 60 वें, नेपाल 90 वें, पाकिस्तान 108 वें, श्रीलंका 128 वें और बांग्लादेश 129 वें स्थान पर है। वहीं, भारत की युवा आबादी खुशहाली के मामले में 127 वें नंबर पर आती है।

देखिए टॉप 10 की लिस्ट, जिसमें कौन कौन से देश हैं शामिल

फिनलैंड
डेनमार्क
आइसलैंड
स्वीडन
इजराइल
नीदरलैंड
नॉर्वे
लक्जमबर्ग
स्विट्जरलैंड
ऑस्ट्रेलिया

एशिया के टॉप 10 देशों को देखिए

सिंगापुर
ताइवान
जापान
दक्षिण कोरिया
फिलिपिंस
वियतनाम
थाईलैंड
मलेशिया
चीन
मंगोलिया