Holi से पहले नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बृजवासी समेत कई मिठाई दुकानों पर छापा..खराब काजू से बनाई जा रही थी मिठाई

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Greater Noida News: होली से पहले नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बृजवासी समेत कई मिठाई दुकानों (Sweet Shops) पर छापा मारा गया है। जिसमें खराब काजू से मिठाई बनाई जा रही थी। मिलावटी मिठाई (Adulterated Sweets) को लेकर खाद्य विभाग का अभियान जारी है। नोएडा (Noida) के कई प्रतिष्ठानों से 9 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच (Test) के लिए लिए गए। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा..सोसायटी में रेन डांस के आयोजन पर बड़ी खबर आ गई

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अर्चना धीरान (Archana Dheeran) ने बताया कि पर्थला खंजरपुर, सेक्टर-122 बृज वासी स्वीट के कारखाने पर छापा मारकर कुल 06 नमूने- मिल्क केक, गुझिया, गुलाब जामुन, खोया, सोन पापड़ी व काजू का नमूना जांच हेतु लिया गया।

काजू की क्वालिटी खराब (Quality Bad) होने यूज बाई डेट अंकित न होने के कारण 120 किलो ग्राम काजू सीज किया गया। इसकी कीमत करीब 1 लाख 800 रुपए है। इस काजू का प्रयोग मिठाई वगैरह में किया जा रहा था।

पर्थला खंजरपुर स्थित ब्लिंग इट स्टोर से कुल 03 नमूने- गुझिया, नमक पारा व बेदमी पूरी आटा का नमूना जांच के लिए लिया गया। सेक्टर-22 चौड़ा रघुनाथपुर स्थित दुकानों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उपभोक्ता को त्योहार के अवसर पर जागरूक किया गया। इस अवसर पर लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार के अधिकार के प्रयोग करने के लिए भी जागरूक किया गया।

उन्होंने बताया कि अभियान (Campaign) लगातार जारी रहेगा। नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी। इस निरीक्षण टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, आर पी गुप्ता, राम नरेश, विशाल गुप्ता, विजय बहादुर, मुकेश कुमार, नेहा व रेनू सिंह शामिल रहे।