Greater Noida में कारोबारी के बेटे की हत्या के बाद सड़क पर संग्राम

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में 9 दिन से गायब हुए व्यापारी (Businessman) के बेटे की हत्या हो गई। लेकिन हैरानी की बात ये है कि पुलिस अभी तक उसकी डेड बॉडी तलाश नहीं पाई है। जिस पर परिजनों और कारोबारी जगह का गुस्सा फूट पड़ा है। व्यापारी के बेटे का शव नहीं मिलने पर ग्रेटर नोएडा से व्यापारी बिलासपुर (Bilaspur) पहुंच गए है। व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है। व्यापारियों का कहना है कि जब तक शव बरामद नहीं होगा। व्यापारी धरने से नहीं उठेंगे। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के एक व्यापारी के बेटे की हत्या हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक हत्यारा कोई और नहीं बल्कि वैभव सिंघल का दोस्त निकला। आरोपियों ने हत्या के बाद वैभव का शव खेरली नहर में फेंक दिया। पुलिस की आरोपियों से कल रात मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस (Police) ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन पुलिस शव बरामद नहीं कर पायी। अब पुलिस के खिलाफ व्यापारी धरने पर बैठ गए है।

ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के बाद भारी प्रदर्शन हो रहा है। बिलासपुर के व्यापारियों ने बाजार बंद किया हुआ है। भारी तनाव है, लोग हत्यारोपी को फांसी की सजा की मांग कर रहे है।

जानिए क्या है मामला?

30 जनवरी को वह घर से संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था। 31 जनवरी को पीड़ित पिता ने अज्ञात पर बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। केस दर्ज करने के बाद से ही पुलिस लापता को तलाश करने में जुटी थी। पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ठ पीड़ित स्वजन और अन्य व्यापारियों ने रविवार को भी पुलिस चौकी का घेराव किया था। इसके बाद से पुलिस ने कार्यवाही और तेजी लाते हुए पांच टीमें गठित की। अब पुलिस गोताखोरों की मदद से शव को नहर में खोज रही है।