India Daily Live के बेरोज़गार पत्रकार का दर्द महसूस कीजिए

TV

तमाम शोर शराबे के साथ शुरू हुआ न्यूज़ चैनल इंडिया डेली लाइव ताश के पत्तों की तरह बिखर रहा है. पिछले दिनों चैनल के एडिटर इन चाफ शमशेर सिंह के जाने के बाद आवाजाही की झड़ी लगी हुई है.शमशेर सिंह के बाद आउटपुट हेड नीरज सिंह चले गए. इनपुट एडिटर विवेक प्रकाश, प्रोडक्शन हेड हरप्रीत सिंह और कैमरा हेड दीपक धामी ने इस्तीफा सौंप दिया है.

यह हालात तब हैं जब चैनल को शुरू हुए महज 9 महीने ही हुए हैं. तमाम होर्डिंग, पोस्टर अख़बारों में विज्ञापन देकर कईचेहरों को चमकाया गया. लेकिन हुआ क्या, यहां कार्यरत लोगों को अपने भविष्य पर संकट के बादल मंडराते दिख रहे हैं. कइयों को तो तनख्वाह तक न दिए जाने की सूचना है. चैनल में सैलरी का संकट जैसी बात कही जा रही है. तमाम पत्रकारों ने अपना दर्द बयां किया है.

मीडिया इंडस्ट्री में हड़कंप सऱीखा माहौल है. तमाम वो पत्रकार जिन्होंने दूसरा चैनल छोड़कर यहां ज्वाइनिंग ली थी. कई तो अपने घरों में सिंगल कमाने वाले हैं. इन सबका क्या होगा? उन्हीं में से एक महिला पत्रकार जिनकी नौकरी चली गई है, उनका दर्द भी जान लीजिए

एक तरफ चैनल प्रबंधन नए संपादक की तलाश में है, तो वहीं दसरी तरफ मैनेजमेंट लगातार छंटनी पर छंटनी कर रहा है. अब तक की जानकारी के मुताबिक 80 से अधिक पत्रकारों को चैनल से बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है. ख़बर है कि आने वाले समय में और भी लोगों की छुट्टी की जा सकती है. एंकर्स को लगातार ऑफ एयर किया जा रहा है.