Punjab News: लोकसभा चुनाव के लिए EC की बड़ी तैयारी..कम वोटिंग वाले एरिया पर होगी खास नजर

पंजाब राजनीति

Punjab News: लोकसभा चुनाव के लिए ईसी की बड़ी तैयारी कर ली है। वहीं कम वोटिंग (Voting) वाले एरिया पर खास नजर होगी। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 की तैयारियों को लेकर राज्य के सभी उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से एक महत्वपूर्ण बैठक की। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab आ रही हैं बंगाल की CM ममता बनर्जी!..I-N-D-I-A गठबंधन में हलचल शुरू

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
पंजाब में इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में 70 प्रतिशत से अधिक वोटिंग करवाने का टारगेट रखा गया है। वहीं पिछले लोकसभा चुनावों में जिन एरिया में वोटिंग प्रतिशत कम रहा था, उनकी अब निशानदेही की जाएगी। साथ ही वहां पर वोटिंग (Voting) का ग्राफ बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा।

यह फैसला राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से लिया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी (Sibin C) ने सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को इस बारे में आदेश दिए हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रणनीति बनाई है।

वोटिंग बढ़ाने के लिए जानिए कौन-सी तकनीक प्रयोग होगी?

निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने तय किया है कि राज्य के जिन एरिया में गत चुनाव में मतदान कम हुआ था। वहां पर लोगों को वोट की ताकत का पाठ पढ़ाया जाएगा। इस काम के लिए प्रचार मोबाइल वैनों, जागरूकता अभियान और अन्य माध्यमों को अपनाया जाएगा। वोट प्रतिशत बढ़ाने की गतिविधियां और तेज की जाएगी।

चुनाव के दिनों में प्राप्त होने वाली किसी भी प्रकार की शिकायत का समाधान भारतीय चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा में किया जाएगा। सभी जिलों में अधिकारी (Officer) समय-समय पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें चुनाव आयोग के नियमों और निर्देशों की जानकारी देंगे।

मुख्य चुनाव अधिकारी ने डिप्टी कमिश्नरों से कहा कि वे जिले के महत्वपूर्ण लोगों के वोटों की जांच करें कि उनकी वोट बनी है या नहीं है। ताकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि चुनाव को उचित ढंग से करवाने के लिए पंजाब के सभी 117 विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों (A.R.O.) को चंडीगढ़ और अमृतसर में प्रशिक्षण दिया गया है।

चुनाव से संबंधित सभी पहलुओं की समीक्षा की और डिप्टी कमिश्नरों से उनकी प्रतिक्रिया और राय ली। ज्यादातर डिप्टी कमिश्नरों ने कहा कि चुनाव की तैयारी पूरी है और जिन जिलों में कुछ कमी है, उसे जल्द दूर करने का आश्वासन दिया।