Punjab में स्कूल ऑफ एमिनेंस के एंट्रेंस एग्जाम के लिए खास तैयारी..30 March को होंगे पेपर

पंजाब

Punjab News: पंजाब में स्कूल ऑफ एमिनेंस (School of Eminence) के एंट्रेंस एग्जाम के लिए खास तैयारी की गई है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board) की ओर से 30 मार्च को 24 परीक्षा केंद्रों पर स्कूल ऑफ एमिनेंस और मेरिटोरियस स्कूलों (Meritorious Schools) में दाखिले के लिए परीक्षा होगी। जिला चुनाव अधिकारी डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने इसको लेकर धारा 144 के अधीन कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: दिव्यांग वोटर्स के लिए जालंधर के डिप्टी कमिश्नर की सराहनीय पहल

Pic Social Media

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 30 मार्च को 24 परीक्षा केंद्रों पर स्कूल ऑफ एमिनेंस (School of Eminence) और मेरिटोरियस स्कूलों (Meritorious Schools) में दाखिले के लिए परीक्षा होगी। जिला चुनाव अधिकारी डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी (Ghanshyam Thori) ने इसको लेकर धारा 144 के अधीन कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सुबह 10 से 1 बजे तक बोर्ड की ओर से स्थापित किए परीक्षा केंद्रों में यह आदेश लागू रहेंगे।

उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र सरकारी सीसे स्कूल अजनाला, सरकारी गर्ल्स सीसे स्कूल अजनाला, कामरेड अछर सिंह सरकारी स्कूल हर्षा छीना, सरकारी कन्या स्कूल राजासांसी, सरकारी सीसे स्कूल राजासांसी, सरकारी स्कूल नवांकोट, मेरीटोरियस स्कूल, सरकारी स्कूल जंडियाला गुरु, एमिनेंस स्कूल छेहर्टा, सरकारी स्कूल पुतलीघर, सरकारी स्कूल कोट बाबा दीप सिंह, डीएवी सीसे स्कूल जंडियाला गुरु, सरकारी सीसे स्कूल सुल्तानविंड, सरकारी सीसे स्कूल महासिंह गेट, खालसा सीसे स्कूल, सरकारी सीसे स्कूल गोलबाग, सरकारी स्कूल खिलचियां समेत 24 सेंटरों पर बनाए गए है।

उन्होंने आदेश दिया कि परीक्षा केंद्रों (Examination Centers) के बाहर किसी भी तरह की भीड़ को जमा न होने दिया जाए।