राजस्थान,MP, छत्तीसगढ़ का सबसे सटीक ओपिनियन पोल देख लीजिए

मध्यप्रदेश राजनीति राजस्थान

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Assembly Election: देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों को ऐलान कल चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा कर दिया गया है। आपको बता दें कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं, इन्हीं राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्‍यूज सी-(ABP News C) वोटर ने सर्वे किया है। ओपिनियन पोल में कुछ चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं।

ये भी पढ़ेंः MP Election: कांग्रेस जीती तो ये होंगे CM

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Vidhan Sabha Chunav 2023 : 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान..देखिए लिस्ट
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने ओपिनियन पोल किया है। इन राज्‍यों में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं। इस सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले हैं। तेलंगाना में कुल 119 सीटें हैं। ओपिनियन पोल के मुताबिक, तेलंगाना में सीएम केसीआर (CM KCR) को झटका लग सकता है। राजस्‍थान में बीजेपी (BJP) सरकार बनाते हुए द‍िख रही है।
मिजोरम में जोरमथंगा की पार्टी जीत पा सकती है। लेकिन कांग्रेस (Congress) भी पीछे नहीं है। छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh) और मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी टक्‍कर कांटे की है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को किया। अगले महीने की अलग-अलग तारीखों पर राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम (Mizoram) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने हैं। इनके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।
तेलंगाना में किसे कितनी सीट?
कुल सीट- 119
पार्टी सीट
कांग्रेस 48-60
बीजेपी 5-11
बीआरएस 43-55
अन्य 5-11
एबीपी न्यूज सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, मिजोरम की 40 सीटों में सत्ताधारी पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) को 13 से 17 सीटें मिलने के आसार हैं। दूसरी ओर कांग्रेस को 10-14 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। राज्य की जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) को 9-13 सीट मिल सकती हैं। अन्य के खाते में 1-3 सीट जाती दिख रही हैं।
मिजोरम में किसे कितनी सीट?
कुल सीट- 40
पार्टी सीट
एमएनएफ 13-17
कांग्रेस 10-14
जेडपीएम 9-13
अन्य 1-3
सर्वे के अनुसार, छत्तीसगढ़ में कुल 90 सीट में से सबसे ज्यादा 45 से 51 सीट कांग्रेस को मिलती दिख रही हैं। दूसरे नंबर पर बीजेपी है। उसे 39 से 45 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं, अन्य के खाते में 2 तक सीटें जा सकती हैं।
छत्‍तीसगढ़ में किसे कितनी सीट?
कुल सीट- 90
पार्टी सीट
कांग्रेस 45-51
बीजेपी 39-45
अन्य 0-2
सर्वे के मुताबिक, राजस्थान में की कुल 200 सीटों में से सबसे ज्यादा 127-137 सीट बीजेपी को मिलती दिख रही हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस को 59-69 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, अन्य के खाते में 2-6 सीट जा सकती हैं।
राजस्‍थान में किसे कितनी सीट?
कुल सीट- 200
पार्टी सीट
कांग्रेस 59-69
बीजेपी 127-137
अन्य 2-6
ओपिनियन पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश की कुल 230 सीटों में से सबसे ज्यादा 113-125 सीटें कांग्रेस को मिलती दिख रही हैं। दूसरे नंबर पर बीजेपी को 104-116 सीट मिल सकती हैं। बीएसपी को शून्य से 2 सीट मिल सकती हैं। अन्य के खाते में शून्य से 3 सीट जाती दिख रही हैं।
मध्‍य प्रदेश में किसे कितनी सीट?
कुल सीट- 230
पार्टी सीट
कांग्रेस 113-125
बीजेपी 104-116
बीएसपी 0-2
अन्य 0-3
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi