गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब के दर पर हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ..करनाल से चुनावी श्रीगणेश

चुनाव 2024 राजनीति हरियाणा

Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सैनी गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब के दर पर माथा टेका। आपको बता दें कि आज पंचकूला के श्री नाडा साहिब गुरुद्वारा (Sri Nada Sahib Gurudwara) में सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने माथा टेका और अरदास की। माथा टेकने के बाद सीएम सैनी ने लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने बिना खर्ची- बिना पर्ची के नौकरियां दी हैं। सरकार ने चिरायु योजना जोड़कर हर योजना का लाभ देने का काम किया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः हरियाणा के CM सैनी के नए सिपाहसलार..जानिए कौन हैं IAS अभिमन्यु?

Pic Social Media

लोकसभा चुनाव को लेकर बोले सीएम

सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने कहा कि करनाल (Karnal) से पूर्व सीएम मनोहर लाल को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है और चुनावी अभियान का श्रीगणेश उन्हीं से होगा। उन्होंने यह भी कहा कि BJP हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से 10 जीतेगी। BJP ने जो काम किया है, उसके बल पर वे जनता के बीच पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ेंः डॉ. महेश शर्मा का मंदिर प्रेम..लोग आज भी दे रहें हैं दुआ

Pic Social Media

अनिल विज की महत्वपूर्ण भूमिका

सीएम सैनी ने अनिल विज (Anil Vij) को भी उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि उनके आशीर्वाद के साथ वे चुनावी बेला को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इस दौरान गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों ने सीएम सैनी को सम्मानित किया।