School Holiday: UP के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी को लेकर बड़ा अपडेट

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश

School Holiday: उत्तर प्रदेश में गर्मी अपना भयंकर रूप दिखा रही है। हर दिन चढ़ता पारा लोगों को अब परेशान करने लगा है। सुबह से ही हो रही चिलचिलाती धूप में बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी परेशान हैं। इस भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को हो रही है। ऐसे में बच्चे और उनके परिजन स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी (Summer Holidays) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः भारत का वो इलाक़ा जहां सिर्फ़ 30 रुपए किलो ख़रीद सकते हैं काजू-बादाम

Pic Social Media

अगर आप भी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर खास आपके ही लिए है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए साल पर ही स्कूलों में छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया था। जारी किए गए कलेंडर के मुताबिक नए शिक्षा सत्र 2024 में उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 118 दिन की छुट्टियां घोषित की गई थीं। इसमें गर्मी की छुट्टियां (Summer Holidays) भी शामिल की गई हैं। यह कैलेंडर उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग (Uttar Pradesh Education Department) की वेबसाइट पर मौजूद है।

इस दिन से होगी गर्मी की छुट्टी

ये भी पढ़ेंः Noida: मैकडॉनल्ड्स से बर्गर ऑर्डर करने वाले..पहले ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए

उत्तर प्रदेश में 15 मई या 20 मई 2024 से 1 जुलाई 2024 तक स्कूलों में बच्चे गर्मियों की छुट्टियों मिलेंगी। फिलहाल यूपी बोर्ड के छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां (Summer Holidays) होने का इंतजार कर रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जारी किए गए नए शिक्षा सत्र के कैलेंडर के मुताबिक नए शिक्षा सत्र 2024 में ग्रीष्मकालीन अवकाश कुल 41 दिनों का होगा। जो 21 मई से शुरू होकर 30 जून को समाप्त होगा। ज्यादा जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग की वेबसाइट देखी जा सकती है।