माँ वैष्णोदेवी के श्रद्धालुओं के लिए ख़ुशख़बरी..पालकी, पिट्टू बिल्कुल फ्री

TOP स्टोरी Trending

Maa Vaishno Devi: माँ वैष्णोदेवी के दर्शन करने जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि चैत्र नवरात्रि चल रहा है। कटरा में माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं श्राइन बोर्ड (Shrine Board) ने भी भक्तजनों की सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारियां की है। इसी क्रम में दिव्यांग श्रद्धालुओं को श्राइन बोर्ड जरूरी सुविधाएं फ्री (Free) में उपलब्ध करवाएगा। इनमें घोड़ा, पिट्टू और पालकी जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः प्रेमानंद महाराज के भक्तों के लिए अच्छी ख़बर

फ्री में मिलेंगी ये सुविधाएं

आपको बता दें कि माँ वैष्णोदेवी के दर्शन करने आए दिव्यांग श्रद्धालुओं को श्राइन बोर्ड जरूरी सुविधाएं फ्री में उपलब्ध करवाएगा। घोड़ा, पिट्ठू और पालकी आदि सुविधाएं अर्द्धकुवारी मंदिर क्षेत्र तक उपलब्ध होंगी। उसके बाद बैटरी कार (Battery Car) की सुविधा मिलेगी जो एकदम फ्री होगी। इससे दिव्यांग को भी मां के विशेष दिव्य दर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा।

ये भी पढ़ेंः Noida: सेंट्रल स्कूल में बच्चे के एडमिशन को लेकर बड़ी और ज़रूरी ख़बर

सुरक्षा के हैं पूरे इंतजाम

माँ वैष्णोदेवी मंदिर में आ रहे यात्रियों की सुविधा से लेकर सुरक्षा तक के पूरे इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन से यात्रा पर नजर सीआरपीएफ के साथ पुलिस के अतिरिक्त जवानों और अधिकारियों की तैनाती हुई है। ड्रोन से यात्रा पर नजर रखी जा रही है। सीसीटीवी कैमरा से लगातार निगरानी हो रही है। भवन और कटड़ा में विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं। छह सेक्टर बनाए गए हैं।
प्रत्येक सेक्टर में श्राइन बोर्ड का डिप्टी सीईओ का अधिकारी को तैनात किया गया है। पुलिस के डीएसपी स्तर के अधिकारी तैनात किए गए हैं। वैष्णो देवी भवन पर श्रद्धालुओं का भी ख्याल रखा गया है। दिव्यांग भक्तजनों के लिए श्राइन बोर्ड ने कई जरूरी सुविधाओं को निश्शुल्क किया हुआ है