500 रुपए के नोट को लेकर RBI ने जारी की नई गाइडलाइन

Trending बिजनेस

RBI News Update: अगर आपके भी 500 रुपये (Rupees) के नोट है तो इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लें। बता दें कि 500 रुपये के स्टार वाले नोट को लेकर हाल ही में आरबीआई ने एक गाइडलाइन (Guideline) जारी की है। जिससे जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः पर्सनल लोन पर SBI का ऑफर..ना गारंटर ना प्रोसेसिंग फीस

Pic Social Media

आपको बता दें कि 500 रुपये के नोट (Note) को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह फैली कि आरबीआई (RBI) को भी सामने आना पड़ा। आरबीआई ने स्टार निशान (*) वाले नोट की वैधता को लेकर सोशल मीडिया पर जताई जा रही तमाम आशंकाओं को खारिज किया है। इस मामले में आरबीआई ने बताया है कि आपके पास अगर ऐसा कोई बैंक (Bank) नोट आया है। जिसमें सीरीज के बीच स्टार लगा है। तो यह नोट भी किसी भी दूसरे नोट की तरह वैध है।

जानिए आरबीआई ने क्‍या कहा?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई ने बताया है कि गलत छपाई वाले नोट की जगह जारी किए जाने वाले नोट पर अंकित संख्या वाले पैनल में स्टार निशान (Star Mark) जोड़ा गया है। इस स्टार निशान को देखकर कुछ लोगों ने इसे दूसरे 500 रुपये के नोट से तुलना करते हुए नकली या अवैध बता दिया। जिसके बाद आरबीआई ने संज्ञान लेते हुए जानकारी दी है।

रिजर्व बैंक ने कहा है कि सीरियल नंबर (Serial Number) वाले नोटों की गड्डी में गलत ढंग से छपे नोट के बदले स्टार निशान वाले नोट जारी किए जाते है। स्टार का यह निशान नोट के नंबर और उसके पहले दर्ज होने वाले अक्षरों के बीच में लगाया जाता है। ये वो नोट होते हैं जिन्हें खराब हो चुके नोटों के बदले में छापा जाता है। स्टार सिम्बल वाले इन नोटों की छपाई सौ पीस में सीरियल नंबर के साथ की जाती है।

अब नोट पर स्टार निशान का क्या अर्थ है?

रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने यह स्पष्ट किया कि स्टार निशान वाला बैंक नोट किसी भी दूसरे वैध नोट की ही तरह है। उसका स्टार निशान बस यह दिखाता है कि उसे बदले गए या दोबारा प्रिंट किए गए नोट की जगह जारी किया गया है। बता दें कि स्टार नोट का प्रचलन नोट की प्रिंटिंग को आसान बनाने, लागत कम करने के लिए वर्ष 2006 में शुरू किया गया था। इससे पहले रिजर्व बैंक गलत प्रिंट होने वाले नोट को उसी नंबर के सही नोट से बदलता था।