Greater Noida: 13 दिन बाद मिला कारोबारी के बेटे का शव..परिवार ने पुलिस पर लगाए संगीन इल्जाम

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के किराना व्यापारी अरुज सिंघल के बेटे वैभव का शव पुलिस (Police) ने बरामद कर लिया है। कोतवाली प्रभारी समेत कई पुलिस कर्मी पोस्टमार्टम (Postmortem) हाउस पर पहुंचे है। बिलासपुर में धरनास्थल के आसपास के थानों से पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं परिवार ने पुलिस पर संगीन इल्जाम (Serious Allegations) लगाए है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः नोएडा-18 में सरेराह लड़की से छेड़छाड़!..वीडियो में कैद आरोपी

Pic Social Media

किराना व्यापारी अरूज सिंघल के बेटे वैभव का शव बरामद कर लिया गया है। वैभव की डेडबॉडी (Deadbody) लापता होने के 13 दिन बरामद हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे समुदाय के लड़कों ने अपने दोस्त के साथ मिलकर वैभव की जान ले ली। पुलिसकर्मी दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के अलावा आगरा तक कई दिनों से वैभव की तलाश कर रहे थे। लेकिन वैभव का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। इसी बीच रविवार को रबूपुटा क्षेत्र में बहने वाली चाचूला नहर से शव बरामद किया गया है।

परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

वैभव सिंघल की हत्या मामले (Murder Cases) में परिवार ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए। बीते बृहस्पतिवार को धरने के दौरान परिजनों ने कहा था कि उन्होंने पुलिस से वैभव के अगवा करने की जांच करने की बात कही तो अधिकारियों चुप रहने की सलाह दी। साथ ही कहा कि शोर मचाने पर वैभव की हत्या हो जाएगी।

आरोप है कि वैभव की हत्या की बात सामने आने के बाद पुलिस ने परिजनों से 2 दिन तक मामले को छुपाकर रखने को कहा। अधिकारियों ने उनके कहा कि हत्या की बात सार्वजनिक होते ही आरोपी फरार हो जाएंगे और शव बरामद करना भी मुश्किल हो जाएगा।

30 जनवरी को हुआ था लापता

ग्रेटर नोएडा के विलासपुर (Bilaspur) का रहने वाला वैभव सिंघल 30 तारीख को लापता हो गया था। परिवार के मुताबिक वह शाम को अपने दोस्तों के साथ मिलने गया था। जिसके बाद को लापता हो गया परिवार जिन्होंने उसके 2 मुस्लिम दोस्तों पर शक जताया था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद कोई कार्रवाई न होने से नाराज परिवार आंदोलन (Agitation) शुरू किया हुआ था। फिलहाल परिवार वैभव के दोषियों को सख्त से सख़्त सज़ा की मांग कर रहा है।