Maharashtra की राजनीति में उलटफेर..फिर ‘खेल’ गए भतीजे पवार

महाराष्ट्र

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

महाराष्ट्र में रविवार को एक बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ। शरद पवार के भतीजे और विपक्ष के नेता अजित पवार महाराष्ट्र की सरकार में शामिल हो गए। वे अपने कुछ समर्थक विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे और मंत्री पद की शपथ ली। उन्हें राज्य का डिप्टी CM बनाया गया है। इस दौरान CM एकनाथ शिंदे और डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस मौजूद थे।  

pic-social media

अजित पवार के अलावा 30 विधायकों में दिलीप वलसे पाटिल,हसन मुश्रीफ,छगन भुजबल ,धनंजय मुंडे,मकरंद पाटिल ,अनुल बेणके,सुनिल टिंगरे,अदिति तटकरे, अनिल पाटिल भी मंत्री पद की शपथ ली है।

अजित पवार का अचानक से बीजेपी में चले जाना अपने आप मे शरद पवार और NCP के लिए बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि चाचा शरद पवार विपक्ष के साथ मिलकर 2024 की रणनीति बनाने में लगे है तो वहीं उनके भतीजे अजित पवार ने चाचा का साथ छोड़ दिया।

इसके पहले भी अजित पवार देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बना चुके थे। हालांकि कांग्रेस-शिवसेना और खासकर चाचा शरद पवार की रणनीति की बदौलत अजित पवार का ये माइंडगेम फेल हो गया था। अब अजित पवार का फिर से बीजेपी में शामिल होना, एक तीर से कई निशाने लगाने के संकेत दे रहा है।

READ: Maaharashtra Politics-Ajeet Pawar-Sharad Pawar-Devendra Fadanvish–khabrimedia- Top news-Latest political news-Latest Entertainment News-Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi