Noida-ग्रेटर नोएडा में आज से रजिस्ट्री शुरू..दर्जनों बिल्डर में सुपरटेक का नाम नहीं

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Nodia News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दस हजारे से भी ज्यादा लोगों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। उनको उनके फ्लैट का मालिकाना हक मिलने जा रहा है। आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के दस हजार से भी ज्यादा फ्लैटों की रजिस्ट्री (Registry) शुरू होगी। इसके लिए नोएडा प्राधिकण (Noida Authority) का पहला कैंप सेक्टर-77 में लगेगा। लेकिन हैरानी की बात है कि दर्जनों बिल्डर में सुपरटेक का नाम ही नहीं है, मतलब सुपरटेक (Supertek) के फ्लैट बायर्स को अभी और इंतजार करना होगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः UP के लखीमपुर ख़ीरी से दिल को ख़ुश करने वाला वीडियो ज़रूर देखें

Pic Social Media

प्राधिकरण का कहना है कि अगर 66 बिल्डरों ने अपने वायदे के मुताबिक 31 मार्च तक अपने बकाये का 25 प्रतिशत पैसा जमा करते हैं तो 24 हजार से ज्यादा फ्लैटों की रजिस्ट्री अप्रैल में हो जाएगी, जबकि एक मार्च से ही दस हजार तीन सौ फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू हो रही है। यह रजिस्ट्री 17 प्रोजेक्टों की होगी। इसके लिए रजिस्ट्री विभाग के साथ मिलकर विशेष कैंप लगाकर लोगों को सुविधा दी जाएगी।

जिले में फ्लैटों की रजिस्ट्री की मांग को लेकर लोगों के द्वारा काफी समय से विरोध और आंदोलन किया जा रहा था और यह मामला संसद से लेकर विधानसभा तक भी पहुंच चुका था। रजिस्ट्री नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए फ्लैट बायर्स ने काफी समय तक लगातार प्रदर्शन किया। जिसके बाद शासन ने रजिस्ट्री की समस्या के समाधान के लिए अमिताभ कांत समिति को बनाया। जिसने विभिन्न सिफारिशें की थी। इन सिफारिशों को प्रदेश शासन ने कुछ शर्तों के साथ कैबिनेट बैठक में मान ली। जिसमें बिल्डरों को जीरो पीरियड का लाभ देते हुए कहा गया था कि उन्हें कुल बकाये का 25 प्रतिशत पैसा प्राधिकरण में जमा करना होगा, जिसके बाद उसी अनुपात में रजिस्ट्री होनी शुरु होगी।

इसका शासनादेश भी जारी हो गया था। इसको लेकर बिल्डरों के साथ प्राधिकरण के अधिकारियों की मीटिंग भी हुई थी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बड़ी संख्या में बिल्डरों ने शर्तों को मानते हुए बकाया धनराशि जमा करते रजिस्ट्री के लिए सहमति दी थी। ग्रुप हाउसिंग के ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के 17 प्रोजेक्ट के बिल्डरों ने पैसा जमा करा करा दिया है, जिनके प्रोजेक्टों की दस हजार से अधिक रजिस्ट्री वह शुक्रवार से शुरु कर देगें।

आपको बता दें कि इन 17 बिल्डरों में से आठ बिल्डर ऐसे हैं, जिन्होंने अपने बकाये का शत-प्रतिशत पैसा प्राधिकरण में जमा कर दिया है। तो वहीं 9 बिल्डर ऐसे हैं, जिन्होंने अपने कुल बकाये 149 करोड़ का 25 प्रतिशत करीब 35 करोड़ रुपया जमा किया है। इन प्रोजेक्टों में रजिस्ट्री आज से शुरु होगी। इसके अतिरिक्त ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के 66 अन्य बिल्डरों पर लगभग 26 सौ करोड़ का बकाया है, जिसका 25 प्रतिशत 598 करोड़ रुपया 31 मार्च तक जमा कराने के लिए बिल्डरों ने सहमति दे दी है और इसके बाद इन प्रोजेक्टों में 14 हजार 595 रजिस्ट्री और हो पाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कुल 24 हजार से अधिक फ्लैटों की रजिस्ट्री होगी और इन फ्लेटों के खरीददारों को अपने फ्लैटों का मालिकाना हक मिल सकेगा।

इन प्रोजेक्टों में आज से रजिस्ट्री शुरू

जिन प्रोजेक्टों में रजिस्ट्री आज से शुरू होगी उनमें कैपिटल इंफ्राटेक, अल्पाइन, शिरजा, हैबिटेट, निराला, पूर्वांचल, पंचशील, एसजेपी, रतन, श्रीधरा, स्टार सिटी, कामरूप, गुलशन, विलगेरिया, ट्राइडेंट, गुलशन होम्स आदि प्रमुख हैं।

1200 फ्लैटों की रजिस्ट्री हो सकती है इसी महीने

नोएडा प्राधिकरण में भी आज से रजिस्ट्री की शुरुआत होने जा रही है। प्राधिकरण में 37 बिल्डरों ने अपने बकाये का 25 प्रतिशत पैसा जमा कराने के लिए सहमति दे दी है और 9 प्रोजेक्टों में 1 मार्च से रजिस्ट्री भी शुरू हो रही है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक 12 सौ फ्लैट मालिकों की रजिस्ट्री प्राधिकरण के द्वारा इसी माह में हो जाएगी, लेकिन सहमति देने वाले 37 बिल्डरों के द्वारा बकाये का 25 प्रतिशत पैसा जमा करने पर 13 हजार से अधिक प्लेटों की रजिस्ट्री होंगी। नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के एक्सप्रेस बिल्डर, एम्स प्रमोटर लिमिटेड, आईआईटीएल निम्बस हाइड पार्क, प्रतीक फैडोरा, एपेक्स एचिना, गुलशन होम्स, डिवाइन मैडोज, कैपिटल इंफा, गोल्डन होम्स में रजिस्ट्री आज से शुरू होंगी। रजिस्ट्री के लिए पहला कैप नोएडा प्राधिकरण के द्वारा सेक्टर 77 में स्थित एक्सप्रेस बिल्डर एंड प्रमोटर्स के परिसर में लगाया जा रहा है।