Noida: वेदवन पार्क जाने में नहीं लगेगा जाम..पढ़िए बड़ी ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अब वेदवन पार्क (Vedavan Park) जाने में जाम का झाम लोगों को नहीं सताएगा। आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण ने तय किया है कि नोएडा में प्रसिद्ध वेदवन पार्क देखने जाने वालों को किसी भी प्रकार के जाम का सामना न करना पडे़। नोएडा का वेदवन पार्क पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे अच्छा और सुंदर पार्क है। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) द्वारा तैयार किए गए इस पार्क को देखने के लिए हर रोज बड़ी संख्या में नोएडा और आसपास के लोग आते हैं। अब नोएडा प्राधिकरण वेदवन पार्क के रास्ते को जाम से मुक्त करेगा।
ये भी पढ़ेंः वर्ल्ड क्लास बनेगा Noida का ये चौक..नोएडा से दिल्ली आने-जाने वालों को आसानी

Pic Social Media

जानिए क्या है योजना

वेदवन पार्क तक जाने के रास्ते में नोएडा शहर में जाम की समस्या बनी रहती है। इस जाम का कारण सेक्टर-78-79 ट्रैफिक सिग्नल से वेदवन पार्क को जाने वाली लगभग 150 मीटर सड़क सिंगल लेन की है। दोनों ओर से आने वाली दो लेन सड़क का ट्रैफिक इस सिंगल लेन पर आकर फंस जाता है। यह सड़क सिंगल लेन होने का कारण है यहां पर जमीन न मिलना। यहां पर जो किसान हैं, वह अथॉरिटी को जमीन न देने को लेकर अपने मुद्दों पर कोर्ट चले गए हैं। फिलहाल कोर्ट में यह प्रकरण विचाराधीन है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

अब नोएडा प्राधिकरण के CEO डॉ लोकेश एम ने इस समस्या का संज्ञान लिया है। सीईओ ने निर्देश दिया है कि नोएडा प्राधिकरण का सिविल और भूलेख विभाग इन किसानों से बातचीत करे और किसान से समझौते के आधार पर जमीन खरीदे। जल्दी ही नोएडा प्राधिकरण के दोनों विभाग अथॉरिटी को जमीन न देने के लिए कोर्ट गए किसान से वार्ता शुरू करेंगे। जाम के कारण से पार्क जाने वाले लोगों के साथ नोएडा के आम नागरिक भी परेशान हो रहे हैं। सेक्टर-79 की एलीट गोल्फ ग्रीन सोसायटी का मेन गेट तो इसी सड़ पर खुलता है। इस जाम के कारण से सोसायटी के लोग भी नहीं निकल पाते हैं।

ये भी पढ़ेंः नोएडा-ग्रेटर नोएडा के स्कूल बसों पर कार्रवाई शुरू..वजह जान लीजिए

अगर 150 मीटर लंबी यह सिंगल रोड डबल लेन हो जाए तो यहां ट्रैफिक बड़े आसानी से निकल जाएगा। यह काम पिछले कई साल से नहीं हो पा रहा है। शाम के अलावा भी इस सिंगल रोड पर सुबह भी पीक आवर में जाम जैसी स्थिति रहती है। सेक्टर-79 की एलीट गोल्फ ग्रीन सोसायटी के गेट के सामने ही यह सड़क सिंगल लेन में है। यहां पर सड़क के बगल में एक नाला भी है। कई बार जाम में फंसने के कारण से वाहन इस नाले में भी गिर जाते हैं।

जानिए वेदवन पार्क को

अब आपको नोएडा के वेदवन पार्क के बारे में बता देते हैं। वेदवन पार्क नोएडा शहर के सेक्‍टर-78 में स्थित है। जहां आप मेट्रो से जा सकते हैं। 76 सैक्टर मेट्रो स्टेशन से उतर कार आपको स्टेशन से बाहर निकलते ही ऑटो मिल जाएगी जिससे आप वेदवन पार्क तक पहुंच सकते हैं।

कब जाएं वेद वन पार्क

वैसे तो आप वेद वन पार्क दिन में भी काफी भी घूम सकते हैं लेकिन आप कोशिश करें की वेदवन पार्क शाम के समय के समय जाएं क्योंकि शाम के समय में आप इस पार्क को लाइटों से सजा हुआ देख सकते हैं जो कि बेहद खूबसबरत लगता है। यदि आप भारी भीड़ से बचना चाहते हैं तो आप रविवार के दिन न जाकर किसी अन्य दिन जाएं।

कब खुलता है वेदवन पार्क

वेद वन पार्क सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है। वेदवन पार्क सुबह के 9:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक खुला रहता है। इस पार्क में जाने के लिए आपको टिकट लेना होगा जो मात्र 20 रुपये का है।

मन मोह लेगा वाटर लेजर शो

अगर आप वाटर लेजर शो देखने के शौकीन हैं तो आपको एक बार वेद वन पार्क जरूर जाना चाहिए। क्योंकि वेदवन पार्क में शाम के 8:00 बजे लेजर शो का आयोजन होता है जिसमें करीब आधे घन्टे तक वेद और पुराणों के बारे में कई तरह की जानकारी भी दी जाती है।

वेदवन पार्क कब खुला था?

आपको बता दें कि 28 करोड़ की लागत से बनाया गया यह वेदवन पार्क 4 जुलाई 2023 को खोला गया था। आपको इस पार्क में वेदों से जुड़ी कई तरह की जानकारी मिले जाएंगी इसके साथ ही आप वेदवन पार्क में पहले के माहौल को जी सकेंगे। पैदल चलने वालों के लिए पार्क के हर जोन में ट्रैक बनाया गया है। आप पैदल चलते हुए यहां की खूबसूरत स्कल्पचर को देख सकते हैं जिनमें काफी बारीकी से काम किया गया है। फूलों की खूशबूओं से भरा यह पार्क आपको काफी शांति का एहसास कराता है।