इन शहरों में सस्ते रेट पर मिल रहे हैं फ़्लैट..7 मार्च है आवेदन की आखिरी तारीख

Trending उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Cheap Flats: इन शहरों में सस्ते रेट पर फ्लैट (Flats) मिल रहे है। आवेदन की आखिरी तारीख 7 मार्च है। सस्ते रेट में मकान का सपना अब पूरा होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आपको सस्ते फ्लैट (Cheap Flats) मिल सकते हैं। आवास विकास (Housing Development) ने यूपी के कुछ चुनिंदा शहरों के करीब 10 हजार फ्लैट पर 42 प्रतिशत छूट का ऐलान किया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः बड़ी ख़बर..1 मार्च को सबसे पहले इस बिल्डर के फ्लैट खरीदारों की होगी रजिस्ट्री

Pic Social Media

यूपी के शहरों में सस्ते रेट पर फ्लैट मिल रहे है। सस्ते रेट में मकान का सपना अब पूरा होने जा रहा है। आवास विकास (Housing Development) ने 10 हजार फ्लैट पहले आओ, पहले पाओ योजना के अनुसार पंजीकरण के लिए खोल दिया है। इन फ्लैटों पर खरीदारों को 42 प्रतिशत तक की छूट भी मिलेगी। यह फ्लैट यूपी के लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद एवं आगरा की विभिन्न योजनाओं में खाली हैं। इसके लिए 12 फरवरी से पंजीकरण को खोल दिया गया है।

7 मार्च है आवेदन की आखिरी तारीख

आवेदक 7 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। अपर आवास आयुक्त एवं सचिव डॉ. नीरज शुक्ला (Dr. Neeraj Shukla) के मुताबिक जनता की बेहद मांग एवं बसंत पंचमी के अवसर पर पहले आओ, पहले पाओ योजना के लिए विशेष पंजीकरण को द्वितीय चरण में खोला गया है। आवेदक वेबसाइट www.upavp.in पर जानकारी के साथ ही ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

इसके साथ ही टोल फ्री नंबर 1800 180 5333 एवं टेलीफोन नंबर 0522-2236803 पर काल कर सकते हैं। लखनऊ में अवध विहार, वृंदावन और राजाजीपुरम योजना में फ्लैट खरीदे जा सकेंगे।

आवेदकों को यह सुविधाएं भी मिलेगी

  • आवंटन के बाद 60 दिन में एकमुश्त भुगतान पर फ्लैट की कुल कीमत पर भी 5 प्रतिशत की छूट।
  • आवेदकों को प्राथमिकता के आधार पर फ्लैट का चयन करने की भी सुविधा हासिल होगी।
  • दुर्बल आय वर्ग फ्लैट के लिए पंजीकरण की सुविधा ऑफलाइन के अनुसार हाइब्रिड मोड से भी उपलब्ध।