Punjab News: किसान आंदोलन ने रोक दी दिल्ली-चंडीगढ़ की रफ्तार..फ्लाइट..ट्रेन हर जगह लोग बेहाल

दिल्ली दिल्ली NCR पंजाब हरियाणा

Punjab News: किसान आंदोलन ने दिल्ली-चंडीगढ़ की रफ्तार रोक दी है। किसान आंदोलन (Farmers Movement) का आज 5वां दिन है। चंडीगढ़ से दिल्ली (Chandigarh To Delhi) जाने वाला रास्ता बाधित होने की वजह से अब दिल्ली जाने वाले लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं। शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ से आज इंडिगो और विस्तारा एयरलाइंस की दिल्ली जाने वाली सभी फ्लाइट्स (Flights) फुल हैं। इसके चलते इन दोनों एयरलाइंस कंपनी की ओर से आज के लिए फ्लाइट्स की ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking) बंद कर दी गई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः किसान आंदोलन की वजह से पंजाब में बस सेवा बंद..कई ट्रेनें रद्द, कईयों के रूट बदले गए

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

किसान आंदोलन का आज 5वां दिन है। चंडीगढ़ से दिल्ली (Chandigarh To Delhi) जाने वाला रास्ता बाधित होने की वजह से अब दिल्ली जाने वाले लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं। शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ से आज इंडिगो और विस्तारा एयरलाइंस की दिल्ली जाने वाली सभी फ्लाइट्स फुल (Flights Full) हैं। इसके चलते इन दोनों एयरलाइंस कंपनी की ओर से आज के लिए फ्लाइट्स की ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी गई है। वहीं ट्रेनों में भी रिजर्वेशन उपलब्ध नहीं है।

यात्रियों की संख्या में हुई बढ़ोतरी

इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ राकेश आर सहाय (Rakesh R Sahay) ने बताया कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए 8 फ्लाइट्स हर रोज चलती हैं। इन फ्लाइट्स में 1044 सीट उपलब्ध है। इन फ्लाइट्स की 900 सीट हमेशा बुक रहती थी। लेकिन किसान आंदोलन के बाद से उनकी सभी सीट फुल चल रही है। सड़क यातायात बाधित होने की वजह से एयरपोर्ट पर सवारी की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। हालत यह है कि इंडिगो, विस्तार और एलाइंस एयर की बुकिंग फुल होने के कारण ऑनलाइन बुकिंग नहीं हो पा रही है।

Pic Social Media

ट्रेन की तत्काल वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रही

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन (Railway Station) से दिल्ली चलने वाली एक्सप्रेस तथा सुपर फास्ट ट्रेनों के एसी फर्स्ट क्लास कोच में तत्काल टिकट भी उपलब्ध नहीं है। जबकि आमतौर पर देखा जाता है कि बंदे भारत, शताब्दी सुपरफास्ट ट्रेनों के एसी फर्स्ट क्लास कोच में ऐसी स्थिति होती है। लेकिन एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी फर्स्ट क्लास (AC First Class) के कोच में सीट मिल जाती थी। अभी गोवा, संपर्क, पश्चिम एक्सप्रेस, कर्नाटक एक्सप्रेस एवं ऊंचाहार एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भी तत्काल के टिकट उपलब्ध नहीं है।

टिकट की कीमतों में इजाफा

चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट्स (Flights) के लिए कंपनियों ने फ्लेक्सी फेयर के नाम पर किराए में 5 से 7 गुना इजाफा कर दिया है। फ्लेक्सी फेयर सिस्टम पूरी तरह से मांग और आपूर्ति पर निर्भर रहता है। इसके अनुसार जिस समय टिकट की मांग ज्यादा होती है, उस समय टिकट की कीमतें बढ़ा दी जाती हैं।

अब लोगों का कहना है कि सरकार को इस तरह की मनमानी पर शक्ति करनी चाहिए। वहीं सीईओ राकेश रंजन सहाय (Rakesh Ranjan Sahay) का कहना है कि यह कंपनियों का सिस्टम है। एयरपोर्ट प्रबंधन के पास इस तरह की जांच संबंधी कोई अधिकार नहीं है।