पंजाब के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी..आदमपुर एयरपोर्ट से जल्द उड़ेंगी फ्लाइट

पंजाब

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी की खबर है। आदमपुर एयरपोर्ट (Adampur Airport) से जल्द फ्लाइट उड़ेंगी। पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में स्थित आदमपुर एयरपोर्ट से जल्द उड़ाने शुरू हो सकती हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हिंडन, श्री नांदेड़ साहिब, बेंगलुरु, कोलकाता और गोवा के लिए उड़ने वाले फ्लाइटों (Flights) के लिए रूट अलॉट कर दिए हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab के CM भगवंत मान का बयान, हम किसानों के साथ मजबूती से खड़े हैं..

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) से आप सांसद सुशील कुमार रिंकू ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के साथ मुलाकात की थी। उन्हें जालंधर के लोगों की सुविधा के लिए एक पत्र भी सौंपा था। अब इस पर सरकार ने फैसला ले लिया गया है। जल्द ही आदमपुर एयरपोर्ट से कई शहरों के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी।

5.0 के अनुसार जल्द फ्लाइट उड़ेंगी

लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि आदमपुर एयरपोर्ट (Adampur Airport) से जल्द ही उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इससे शहर के लोगों को दिल्ली जाकर फ्लाइट नहीं पकड़नी होगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने सांसद को लिखे पत्र के जवाब में इसकी जानकारी दी है।

Pic Social Media

मंत्रालय ने सांसद को जानकारी दी है कि उड़ान 5.0 के अनुसार आदमपुर से रूटों के लिए विभिन्न एयरलाइंस (Airlines) को अलॉट कर दिया गया है। इस पर उनकी ओर से जल्द ही उड़ानें शुरू की जाएंगी। सांसद सुशील रिंकू ने बताया कि मंत्रालय के मुताबिक उड़ान योजना के अनुसार आदमपुर हवाई अड्डे से नई दिल्ली, मुंबई और जयपुर के लिए उड़ान सेवा शुरू की गई थी। लेकिन 3 साल की अवधि के बाद इसे बंद कर दिया गया था।

125 करोड़ की लागत से बना ये एयरपोर्ट

सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने कहा कि आदमपुर एयरपोर्ट को 125 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इस एयरपोर्ट से उक्त फ्लाइटें शुरू होने से दोआबा के लोगों को काफी आसानी होगी। गौरतलब है कि इस एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास महाराज के नाम पर रखने की मांग संसद में भी उठी थी।