Noida से दिल्ली..स्कूलों में विंटर ब्रेक को लेकर नया अपडेट पढ़िए

उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा राजस्थान

School Winter Vacation 2024: देश के कई राज्यों में इन दिनों भयंकर ठंड पड़ रही है। कुछ राज्यों में दिन ब दिन ठंड बढ़ती ही जा रही है, जिस वजह से बच्चों को सुबह स्कूल जाने में काफी समस्या का सामना हो रही है। इतना ही नहीं सड़कों पर वाहन चलाने में भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में स्टूडेंट (Student) के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है। आपको बता दें कि सर्दियों की छुट्टियों (Winter Vacations) का ऐलान कर दिया गया है। आईए जानते हैं किस राज्य में कब से लेकर कब तक रहेंगे स्कूल बंद।

ये भी पढ़ेंः बिहार से यूपी होगी झमाझम बारिश!पढ़िए मौसम विभाग की भविष्यवाणी

Pic Social media

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के​ शिक्षा निदेशालय की तरफ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत यूपी के सभी स्कूलों से जुड़ी है। दरअसल, नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) समेत पूरे यूपी में स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है। विंटर वोकेशन घोषित होने के बाद कड़ाके की ठंड में स्कूल कालेज जाने वाले छात्र छात्राओं को काफी राहत मिलेगी।

Noida School Winter Vacation 2024


राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत आस पास के इलाकों में कड़ाके ठंड पड़ने के साथ ही जबरदस्त कोहरा भी पड़ना शुरू हो गया है। कोहरे के कारण यूपी के अलग अलग हिस्सों में सड़क हादसे भी हो रहे हैं। कोहरा और ठंड के प्रकोप के चलते स्कूल कालेजों में छात्र छात्राओं की उपस्थित भी काफी कम हो गई है। सर्दी और कोहरे को देखते हुए यूपी के शिक्षा विभाग ने स्कूलों में शरदकालीन छुट्टियां घोषित करने का फैसला किया है।

​यूपी के शिक्षा निदेशालय से मिली जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में स्कूलों के लिए सर्दी की छुटियों की तारीखों की घोषणा हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के स्कूलों में 31 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसके बाद स्कूल 15 जनवरी से नियमित तौर पर खोले जाएंगे।

दिल्ली में 6 जनवरी तक स्कूल बंद

ठंड को देखते हुए दिल्ली में भी राज्य सरकार के भी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सर्दी की छुटियां जनवरी 2024 के पहले सप्ताह के दौरान घोषित करने के निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा निदेशालय के सर्कुलर के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में 1 जनवरी से 6 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। इसके बाद 7 जनवरी को रविवार होने के कारण स्कूलों को अब 8 जनवरी 2024 से खोला जाएगा। 1 जनवरी से लेकर 6 जनवरी तक किसी भी स्कूल में फिजिकल कक्षाएं नहीं ली जाएंगी।

हरियाणा में 16 जनवरी से खुलेंगे स्कूल

हरियाणा में भी ठंड को देखते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों में एक से 15 जनवरी तक विंटर वेकेशन का फैसला किया है। हरियाणा में 16 जनवरी को फिर से स्कूल खोले जाएंगे। इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों एवं जिला मौलिक अधिकारियों एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

राजस्थान में भी छुट्टियां

राजस्थान में स्कूलों के लिए विंटर वेकेशन की तारीखों का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। आधिकारिक अपडेट के मुताबिक राजस्थान के स्कूलों में 24 दिसंबर से ही सर्दी की छुट्टियां चल रही हैं और ये 5 जनवरी तक जारी रहेंगी।

हिमाचल प्रदेश में भी स्कूलों में विंटर वेकेशन घोषित कर दी गई हैं। शिक्षा विभाग के सर्कुलर के मुताबिक स्कूलों में 1 जनवरी से विंटर वोकेशन रहेगा। पंजाब के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां पहले से ही चल रही हैं। पंजाब में 24 से 31 दिसंबर 2023 तक स्कूल रखने की घोषणी की गई है।

स्कूलों में छुट्टियों का ANSPA ने स्वागत किया है।Anspa के महासचिव के अरुणाचलम ने इसके लिए शिक्षा विभाग का धन्यवाद अदा किया है। अरुणाचलम का मानना है कि इससे छोटे बच्चों के साथ पेरेंट्स को भी काफ़ी राहत मिलेगी