कांग्रेस पर बरसे CM योगी..घोषणा पत्र को बताया विभाजनकारी

उत्तरप्रदेश चुनाव 2024 राजनीति

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से कांग्रेस (Congress) पर जुबानी हमला बोला है। आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक बयान में कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र विभाजनकारी है। ये एससी, एसटी और ओबीसी में सेंध लगाने का काम करने वाला है। मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम योगी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा है। सोनिया गांधी के एक बयान पर सीएम योगी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस और सोनिया गांधी दोनों पर जुबानी हमला बोला।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः आप सभी चुनाव में मतदान जरूर करें: डॉ. महेश शर्मा

Pic Social Media

सीएम योगी ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के एक बयान को लेकर कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। ये हर व्यक्ति जानता है कि बांटो और राज करो ये नीति कांग्रेस को विरासत में मिली है। अंग्रेजों की कुटिल चाल को 1947 में कांग्रेस ने सफल होने दिया और देश का बंटवारा होने दिया। आजादी के बाद जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर देश के अंदर वर्ग संघर्ष कराकर आतंकवाद, नक्सलवाद और अलगाववाद कांग्रेस की ही देन हैं। यूपीए चेयरपर्सन के रूप में सोनिया गांधी ने 2004-2014 के बीच क्या किया था? कौन नहीं जानता? क्या ये सत्य नहीं है कि ओबीसी के आरक्षण पर सेंध लगाने के लिए उस समय जस्टिस रंगनाथ मिश्रा की कमेटी कांग्रेस वालों ने ही गठित की थी। कमेटी ने कहा था कि ओबीसी के आरक्षण में से 6 प्रतिशत आरक्षण मुस्लमानों को दिया जाए। बीजेपी ने उसी समय ही इसका विरोध किया था, इनके मंसूबे पूरे नहीं हो पाए।

ये भी पढ़ेंः UP के बाराबंकी से कौन लहराएगा परचम..देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट

सोनिया गांधी को सच बोलने की आदत डालनी चाहिए-सीएम योगी

सीएम योगी ने आगे कहा कि इन्होंने एससी, एसटी के अधिकारों पर भी घुसपैठ की कोशिश की। मुस्लमानों को जातियों को अनुसूचित जाती में शामिल करना भी कांग्रेस के शासन काल में ही हुआ। एनडीएन और बीजेपी ने इसका विरोध किया। 2024 के इस चुनाव में कांग्रेस क्या कर रही है? कांग्रेस का घोषणापत्र ही विभाजनकारी है। भारत को वर्ग संघर्ण की ओर ले कर जाने वाला है। अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के अधिकारों में सेंध लगाने वाला है। कांग्रेस के मंसूबे पूरे नहीं हो सकेंगे। सोनिया गांधी को सच बोलने की आदत डालनी चाहिए। चुनाव के दौरान जनता की आंखों में धूल झोंक कर अब ये सत्ता नहीं हथिया पाएंगे। कांग्रेस को सफेद झूठ नहीं बोलना चाहिए।

कश्मीर में धारा 370 कांग्रेस ने लगाई- सीएम योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 कांग्रेस ने लगाई थी। ओबीसी के आरक्षण में से कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में सेंध लगाने का काम कांग्रेस ने किया, यह ओबीसी के अधिकारों का पूरी तरह हनन करना है। देश को जाति, भाषा, क्षेत्र के आधार पर बांटने की कुचेष्टा कांग्रेस ने की थी। अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने जिस प्रकार की बातों की है, यह भारत की सनातन आस्था पर प्रहार तो है ही, समाज में वर्ग संघर्ष की स्थिति को पैदा करने वाला है। कांग्रेस की मंशा भारत की जनता कभी पूरा नहीं होने देगी क्योंकि विभाजनकारी राजनीति भारत के हित में नही है।