पंजाब का विकास हमारी पार्टी का मुख्य एजेंडा: CM मान

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब का विकास हमारी पार्टी का मुख्य एजेंडा है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 जारी है। 3 चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। इस बार कुल 7 चरणों में मतदान होंगे। वहीं, अब 4 चरणों के मतदान बाकी है। पंजाब में आखिरी चरण यानी 1 जून को वोटिंग (Voting) होगी। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक निजी चैनल से खास बातचीत की। साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपने एजेंडा (Agenda) और काम के बारे में खुलकर बात की। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हाथों में: CM मान

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

पंजाब के सीएम मान ने कहा कि हमारी पार्टी का एक ही एजेंडा (Agenda) काम की राजनीति है। दूसरी तरफ 10 साल बाद भी पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने काम गिनाने के बजाय मंगलसूत्र के नाम पर वोट मांग रहे हैं। कितनी शर्म की बात है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली (Delhi) और पंजाब (Punjab) में हम अपने काम गिना रहे हैं। हम काम के नाम पर वोट मांग रहे हैं। लेकिन वहीं, पीएम मोदी मंगलसूत्र के नाम पर और नफरत की राजनीति के नाम पर वोट मांग रहे हैं।

ये भी पढ़ेः Punjab में लोकसभा चुनाव की पूरी डिटेल के साथ नोटिफिकेशन जारी

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि पीएम मोदी ने 10 साल बिना विपक्ष के काम किया। थोड़ा-बहुत भी विपक्ष था तो उसे सस्पेंड करके बाहर फेंक दिया। हमारा लक्ष्य संविधान और देश बचाने का है। जब संविधान नहीं रहेगा तो पार्टी को लेकर क्या करेंगे।