3 निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने पर क्या बोले CM नायब सैनी?

चुनाव 2024 राजनीति हरियाणा

CM Nayab Singh Saini: हरियाणा (Haryana) की सियासत में एक बार फिर से उठापटक शुरू हो गई है। आपको बता दें कि तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी सरकार (BJP Govt) से समर्थन वापस ले लिया है। इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश कि सियासत तेज हो गई है। वहीं, सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने पूरे मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम नायब सिंह सैनी ने सिरसा में चुनाव प्रचार में तीन निर्दलीय विधायकों के बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने और कांग्रेस को समर्थन देने पर पहली प्रतिक्रिया दी है।
ये भी पढ़ेंः  वाराणसी से होगा PM मोदी का राजतिलक! देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट

Pic Social Media

अल्पमत में नहीं है सरकार-सीएम सैनी

सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने चुनाव प्रचार करने के दौरान कहा कि कांग्रेस की इच्छा सरकार बनाने की रहती है। कांग्रेस इच्छाएं पूरी करने की सोच रही है और पूरे देश ने कांग्रेस का इतिहास देख चुका है। लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के नेता अपनी इच्छाएं पूरी करने के लिए कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सरकार अल्पमत में नहीं है और बड़ी मजबूती से सरकार काम कर रही है। सरकार को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।
सीएम सैनी ने आगे कहा कि कांग्रेस (Congress) की इच्छा को प्रदेश के लोग पूरी करने वाले नहीं है और कांग्रेस भ्रष्टाचार करने में लगी रहती है। भ्रष्टाचारियों पर बीजेपी सरकार कार्रवाई करेगी। कांग्रेस प्रदेश के लोगों को झूठ बोलकर उनको बरगलाने का काम करते है। कांग्रेस के नेता सरकार के गिरने की भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः UP के गोंडा का किंग कौन? देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट

जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि हरियाणा में बीजेपी ने निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ सरकार बनाई थी और जेजेपी के साथ गठबंधन को समाप्त कर दिया था। छह निर्दलीय और गोपाल कांडा ने सरकार को समर्थन दिया था लेकिन अब तीन निर्दलीयों ने समर्थन खींच लिया है। ऐसे में बीजेपी सरकार के पास बहुमत के आंकडे से एक कम विधायक है। बीजेपी के पास निर्दलीय सहित 44 विधायक हैं।

उधर, जनता जननायक पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला का कहना है कि अगर कांग्रेस बीजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाती है तो जननायक जनता पार्टी बाहर से उनका समर्थन करेगी। दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि यह नई सरकार है और पुरानी सरकार के दौरान अविश्वास प्रस्ताव आया था इसलिए 6 महीने वाला जो समय है, वह इस पर लागू नहीं होता है।