UP के बिजली उपभोक्ताओं को योगी सरकार का बड़ा तोहफ़ा

उत्तरप्रदेश

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

UP News: यूपी के बिजली उपभोक्तों के लिए राहत भरी खबर है। यूपी पावर कारपोरेशन प्रबंधन द्वारा अब 3.30 करोड़ विद्युत उपभोक्ताओं को उनकी जमा सिक्योरिटी धनराशि पर ब्याज दिया जा रहा है। उपभोक्ताओं की लगभग 4215 करोड़ रुपये सिक्योरिटी राशि जमा है जिस पर 4.25 प्रतिशत की दर से 180 करोड़ रुपये ब्याज इस बार उपभोक्ताओं को मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: NCR के लोगों के लिए बड़ी खुशख़बरी आ गई..देखिए वीडियो

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः लंदन की तरह चमक उठेगा प्रयागराज..ऐसा बन जाएगा शहर

इस योजना को लेकर परिषद अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने जानकारी दी कि बिलिंग साफ्टवेयर में व्यवस्था होने से ग्रामीण व शहरी विद्युत उपभोक्ताओं को अब ब्याज मिल रहा है। उपभोक्ता अपने बिल में देख लें कि उन्हें सिक्योरिटी राशि पर ब्याज मिल गया है या नहीं। जिन उपभोक्ताओं को अगस्त या सितंबर में ब्याज न मिले वे अपने क्षेत्र के अधिशासी अभियंता (Executive Engineer) या उपभोक्ता परिषद (Consumer Council) से संपर्क कर सकते हैं।

नियमानुसार विद्युत उपभोक्ताओं को अप्रैल, मई व जून माह में ही पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में उनकी जमा सिक्योरिटी राशि पर भारतीय रिजर्व बैंक की पहली अप्रैल को तय ब्याज दर 4.25 प्रतिशत पर ब्याज की राशि मिल जाना चाहिए थी, लेकिन पहली मई को आदेश होने के बावजूद बिलिंग साफ्टवेयर में व्यवस्था न होने से तय अवधि में उपभोक्ताओं को उसका भुगतान नहीं किया गया। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद द्वारा इस मामले को उठाए जाने के बाद अब उपभोक्ताओं को ब्याज की राशि मिलने लगी है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi