Noida-दिल्ली-मेरठ: नीचे मेट्रो, ऊपर रैपिड रेल

दिल्ली NCR नोएडा

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Noida News: वो दिन दूर नहीं जब Delhi-NCR में रहने वाले लोग मेट्रो के साथ रैपिड रेल का भी लुत्फ उठा सकेंगे। बढ़ते प्रदूषण की समस्या को कम करने के लिए और सड़कों में दौड़ रही गाड़ियों को कम करने के लिए हाल ही में दिल्ली – गाजियाबाद – मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पुल भी अब तैयार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: Amrapali ड्रीम वैली हुआ सील..मुश्किल में फ्लैट खरीदार

PIC-Social Media

दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन के ऊपर से बने पुल से दिल्ली वासियों को जाम की समस्या से अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। ये पुल न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन से नजदीक तकरीबन 20 मीटर की ऊंचाई पर दिल्ली मेट्रो के कॉरिडोर को पार कर रहा है। मेट्रो रेल के उपर इतनी हाइट में पहली बार एनसीआरटीसी यानी कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने पुल को तैयार किया है। वहीं, इंजीनियरिंग के नजरिए से यदि इसे देखा जाए तो बहुत ही ज्यादा अहम भी माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Noida: कोठी नंबर D40.. महिला वकील के क़त्ल की खौफ़नाक कहानी


यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए इस हिस्से के वायाडक्ट का अधिकतम निर्माण कार्य रात के समय किया गया। लॉन्चिंग ग्रेंट्री की मदद से गर्डर के सेगमेंट्स को आपस में एक साथ जोड़ने के काम को किया गया और समय से ही इसका निर्माण कर लिया गया। इस काम में एनसीआरसीटी को डीएमआरसीटी का पूरा सहयोग मिला हुआ है।

इससे नोएडा से आने वाले यात्रियों को होगा फायदा
दरअसल, न्यू मेट्रो स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री नोएडा से आते हैं। मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन के माध्यम से भविष्य में ये यात्री न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन पहुंचकर सीधे रैपिड रेल को पकड़कर मेरठ या दिल्ली की ओर आराम से जा सकेंगे।

pic-social media

90 मीटर लंबा एफओबी भी
न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन को न्यू अशोक नगर के मेट्रो स्टेशन से कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए तकरीबन 90 मीटर लंबा और करीबन 6 मीटर चौड़ा फुटओवर ब्रिज को बनाया जाएगा। ये मेट्रो के कॉनकोर्स लेवल पर कनेक्ट होगा। इस फुटओवर की हाइट जमीन से करीब 8 मीटर होगी। दिल्ली में एलिवेटेड सेक्शन के लिए अबतक पांच किलोमीटर से भी अधिक लंबे वायाडक्ट का निर्माणकार्य पूरा हो चुका है। साथ ही साथ पिलर निर्माण का भी 90 फीसदी का काम तकरीबन पूरा हो चुका है। अब एनसीआरटीसी का ये लक्ष्य है कि जून के 2025 तक पूरे दिल्ली – गाजियाबाद – मेरठ कॉरिडोर को परिचालित किया जाए।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi