Delhi-Noida के स्कूल में बम का ईमेल..16 साल का बच्चा या रूस में बैठा मास्टरमाइंड?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

Delhi NCR : 1 मई को दिल्ली-NCR के स्कूलों में बम की खबर ने पेरेंट्स के दिलों में दहशत पैदा कर दी। दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में हड़कंप मच गया। स्कूल में बम की खबर आगे की तरह दिल्ली (Delhi) नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद (Ghaziabad) समेत गुरुग्राम में फैल गई। टीवी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह की बाते होने लगी। इसको देखने के बाद अभिभावक हैरान हो गए स्कूलों में फोन करने लगे। बच्चों को वापस लेने के लिए वह स्कूल पहुंचे।

इसी बीच ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के कई स्कूलों की सच्चाई सामने आई है। कई पेरेंट्स ने आरोप लगाया है कि स्कूल का मैनेजमेंट फेल है। जिसके कारण से ग्रेटर नोएडा के स्कूलों में पेरेंट्स स्कूल प्रबंधन से भिड़े भी है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से UP-बिहार की ट्रेनें मिलनी बंद होगी! पढ़िए बड़ी ख़बर

Pic Social media

धमकी देने वाले की पहचान

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दिल्ली के एक स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि यह उस छात्र द्वारा भेजा गया एक फर्जी ईमेल था जिसने स्वीकार किया कि उसने सिर्फ मनोरंजन के लिए यह योजना बनाई थी।

टीवी देखकर हाथ पांव फूले

सेक्टर 82 केंद्रीय विहार में रहने वाली अमित ने जानकारी दी कि उनकी बेटी सुचिता जागरण स्कूल में 4th क्लास में पढ़ती है। वह आज 11:00 बजे लगभग काम करने के बाद टीवी देख रही थी। तभी उन्होंने खबर देखा कि दिल्ली एनसीआर के कई स्कूल में बम होने की खबर मिली है। इसे देखते ही वो बहुत बुरी तरीके से घबरा गई। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें तभी उन्होंने तुरंत स्कूल में संपर्क किया। हालांकि जिन स्कूलों में होने की बम होने की सूचना थी। उन्हें स्कूलों में शामिल नहीं था तब भी उन्होंने कंफर्म किया। वह बच्ची को वापस लेने के लिए स्कूल जाने लगी तभी स्कूल का रिप्लाई आया है कि सब कुछ ठीक ठाक है।

ये भी पढ़ेंः ज़ेवर एयरपोर्ट-यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ी बड़ी ख़बर आ गई

स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद दमकल की टीम्स (Fire Team) और डॉग स्क्वाड अलग-अलग स्कूलों में पहुंची। स्कूलों की पूरी तरह तलाशी ली गई और खबर लिखे जाने तक कुछ भी नहीं मिला है। खबर यह भी आ रही है कि भेजने वाले का IP एड्रेस भारत के बाहर रूस से है। ऐसे में दिमाग में ये सवाल उठना लाजमी हो जाता है कि ये IP Address आखिर कौन सा पता है, जिसकी चर्चा कई अपराधों में खूब होती है? किसके पास होता है ये एड्रेस (IP Address)?

जानिए आखिर है क्या IP एड्रेस?

आपको बता दें कि IP जिसका पूरा नाम Internet Protocol Address है। यह एकदम वैसे ही जैसे आपके और हमारे पते होते हैं। जैसे आम जिंदगी में To और From होता है वैसे ही इंटरनेट की दुनिया में IP एड्रेस होता है। डाकिया भी चिट्ठी तभी पहुंचा पाता है जब उसमें पता लिखा तो अगर ईमेल के पास कोई पता नहीं तो वो डिलीवर कैसे होगा। यहीं काम आता है आईपी एड्रेस। डिवाइस आपका कोई हो लैपटॉप, डेस्कटॉप, स्मार्टफोन या फिर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस। सभी के पास एक युनीक आईपी एड्रेस होता है। यह दस अंकों का एक पता जो 125.82. जैसे नंबरों से स्टार्ट होता है। गूगल पर माई आईपी एड्रेस टाइप करेंगे तो आपको अपने डिवाइस का एड्रेस फड़फड़ाता नजर आ जाएगा।

जानिए कितने तरह का होता है IP एड्रेस

IP एड्रेस दो तरह के होते हैं स्टेटिक और डायनमिक। स्टेटिक मतलब ऐसा आईपी एड्रेस जो बदलता नहीं। आम तौर पर कंपनियों से लेकर संस्थानों और वेबसाइट्स का पता स्टेटिक ही होता है। डायनामिक मतलब, प्राइवेट प्रयोग किये जाने वाला जैसे घर के वाईफाई का पता जो डिवाइस रीबूट होते ही बदल जाता है।हालांकि, बदले जाने पर भी इसका पता उनको होता है जिन्हें होना चाहिए।

ये हैं दिल्ली-एनसीआर के बड़े स्कूल, जिन्हें मिली बम से उड़ाने की धमकी

  1. डीपीएस मथुरा रोड
  2. एनकेबीपीएस, रोहिणी
  3. डीपीएस द्वारका
  4. डीपीएस नोएडा सेक्टर 305. डीपीएस ग्रेटर नोएडा 6. मदर मैरी, मयूर विहार
  5. संस्कृति, चाण्क्यपुरी
  6. डीएवी स्कूल श्रेष्ठ विहार
  7. श्री राम वर्ल्ड स्कूल द्वारका
  8. सेंट थॉमस चावला
  9. एमिटी साकेत
  10. स्प्रिंगडेल्स पूसा रोड
  11. जीडी गोइंका, सरिता विहार
  12. सचदेवा ग्लोबल स्कूल द्वारका
  13. डीएवी विकासपुरी
  14. बीजीएस इंटरनेशनल स्कूल द्वारका
  15. रामजस आरके पुरम
  16. डीपीएस वसंत कुंज
  17. प्रीत विहार स्थित हिलवुड्स अकादमी
  18. रयान इंटरनेशनल स्कूल
  19. एलकॉन इंटरनेशनल, मधू विहार
  20. अल्चोन पब्लिक स्कूल मयूर विहार
  21. सेंट थॉमस करोल बाग
  22. बाल भारती स्कूल पूसा रोड और नोएडा ग्रेटर नोएडा के भी कई स्कूल शामिल है।