Noida: बिना बारिश, रिटायर्ड IAS का घर तालाब बना!

दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Noida News: नाम बड़े और दर्शन छोटे यह बात नोएडा की इस सोसाइटी पर पूरी तरह लागू होती है, जहां महंगे-महंगे फ्लैट लेने के बाद भी लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कुछ ऐसा ही वाक्या नोएडा सेक्टर-128 में देखने को मिला। जहां जेपी विश टाउन सोसाइटी में एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी का फ्लैट में अचानक छत से पानी निकलने लगा और देखते ही देखते पूरा फ्लैट तालाब में तब्दील हो गया।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: महागुन मंत्रा-1..बिन बारिश घर में घुसा पानी

ये भी पढ़ेंः Noida: वाह रे अस्पताल..बिना डेंगू हुए डेंगू का चल रहा इलाज़!

आपको बता दें कि जेपी विश टाउन सोसाइटी(Jaypee Wish Town) में रहने वाले रिटायर्ड आईएएस अधिकारी दीपक वर्मा का तीसरे टॉवर की चौथे फ्लोर पर फ्लैट नंबर-402 है। शुक्रवार को दीपक वर्मा खाना खाकर में लेट गए थे, लेकिन इसी बीच फ्लैट के एक कमरे में पानी गिरने की आवाज आने लगी। जब उन्होंने बाहर निकलकर देखा तो पानी की पाइपलाइन टूटी थी और घर में एक बड़े फव्वारे की तरह पानी लगातार बह रहा था। देखते ही देखते घर के चारों तरफ पानी भर गया और पूरा घर तालाब बन गया।
पानी भरने से दीवार में उतरा करंट- रिटायर्ड IAS
रिटायर्ड आईएएस दीपक वर्मा ने तुरंत इसकी सूचना सिक्योरिटी सुपरवाइजर और मेंटेनेंस मैनेजर को देनी चाही, लेकिन किसी ने भी उनका फोन नहीं उठाया। लगातार फोन करने के बाद सिक्योरिटी ऑफिस का फोन उठा और एक गार्ड उनके पास आया। लेकिन तब तक फ्लैट के एक हिस्से में पानी पूरी तरीके से भर चुका था। घर में पहुंचे सिक्योरिटी गार्ड ने किसी तरह पानी को बंद कराया। रिटायर्ड आईएएस की मानें तो फ्लैट में पानी भरने के कारण एक हिस्से में दीवार में करंट भी आ गया था। राहत की बात यह है कि किसी को भी करंट से कोई हादसा नहीं हुआ।

Pic Social Media


फ्लैट में पानी भरने की घटना से सोसाइटी वासियों में खौफ
रिटायर्ड आईएएस दीपक वर्मा ने बताया कि सोसाइटी में लो क्वॉलिटी के फायर सेफ्टी उपकरण के पाइपलाइन लगे हुए हैं। फ्यूज प्रेशर नहीं चल पाने की वजह से चारों तरफ पानी भर गया। वहीं इस घटना के बाद सोसाइटी के लोग काफी दहशत में हैं। उनका कहना कि अगर लोग सो गए होते, तब पानी निकलता और कंरट आ जाता तो क्या होता? आज एक रिटायर्ड आईएएस के फ्लैट में यह घटना घटी है, कल को उन सबके घर में इसी तरह का हादसा हो सकता है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi